तेलंगाना में IPS एलुमिनि मीट में शामिल होंगे अजीत जोगी | Ajit Jogi will be joining IPS aluminum meat in Telangana

तेलंगाना में IPS एलुमिनि मीट में शामिल होंगे अजीत जोगी

तेलंगाना में IPS एलुमिनि मीट में शामिल होंगे अजीत जोगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : March 26, 2018/3:56 am IST

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अजीत जोगी 1968 बैच के IPS एलुमिनि मीट में शामिल होने तेलंगाना पहुंचे है. तेलंगाना के राज्यपाल ESL नरसिम्हन साल 2007 से 2010 तक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें- नक्सली हमले में 7 गोली खाने वाले जवान की मदद करेगी मप्र सरकार

  

ये भी पढ़ें- 28 हफ्ते के भ्रूण के गर्भपात की अनुमति, रेप की शिकार हुई थी नाबालिग

नरसिम्हन और जोगी दोनों 1968 बैच के IPS रहे हैं। अपनी हैदराबाद यात्रा के दौरान जोगी. तेलंगाना के सीएम.. केसी राव से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान गैर भाजपा और गैर कांग्रेसी दलों के गठबंधन पर दोनों के बीच विस्तार से चर्चा होगी।

 

ये भी पढ़ें- हरिप्रसाद , कांग्रेस को बीच मँझधार में छोड़ गए, पुनिया डुबोकर जाएंगे।

जोगी 29 अप्रैल को अपने जन्मदिन के मौके पर होने वाले पन्ना सम्मेलन में शामिल होने के लिए केसी राव को आमंत्रित भी करेंगे। पिछले दिनों गठबंधन को लेकर दोनों के बीच फोन पर लंबी बातचीत हुई थी। 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 

 
Flowers