पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजित वाडेकर का निधन, कप्तानी में मिली थी यादगार जीत | Ajit Wadekar:

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजित वाडेकर का निधन, कप्तानी में मिली थी यादगार जीत

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजित वाडेकर का निधन, कप्तानी में मिली थी यादगार जीत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : August 16, 2018/6:02 am IST

नई दिल्ली।  पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजित वाडेकर का बुधवार रात मुंबई के जसलोक अस्पताल में निधन हो गया। वो 77 वर्ष के थे। वाडेकर लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में पहली बार टेस्ट मैच और पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी। वाडेकर ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम के मैनेजर के रूप में भी जिम्मेदारी निभाई थी। बाद में वो मुख्य चयनकर्ता भी बने…आठ साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में बायें हाथ के बल्लेबाज वाडेकर ने कुल 37 टेस्ट मैच खेले। 1971 से 1974 के दौरान उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की। जिसमें से चार मैच जीते, चार हारे, जबकि आठ मैच ड्रॉ रहे वाडेकर कुशल फील्डर भी थे।

वाडेकर की कप्तानी में मिली थी यादगार जीत

1971 के फरवरी और अप्रैल के दौरान भारत ने वेस्टइंडीज में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. इस सीरीज में वाडेकर की कप्तानी में भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट ( सीरीज का दूसरा टेस्ट 6-10 मार्च) 7 विकेट से जीता, जो इंडीज की धरती पर पहली टेस्ट जीत थी. भारत ने चार टेस्ट ड्रॉ करा सीरीज की समाप्ति 1-0 से जीत के साथ की. यह वेस्टइंडीज में भारत की पहली सीरीज जीत रही।

इसके बाद 1971 के जुलाई और अगस्त के दौरान भारत ने इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. वाडेकर की कप्तानी में इस सीरीज का आखिरी ओवल टेस्ट (19-24 अगस्त) भारत ने 4 विकेट से जीता. यह इंग्लैंड की धरती पर भारत की पहली टेस्ट जीत थी. और इसके साथ ही भारत ने सीरीज की समाप्ति 1-0 से जीत के साथ की. यह इंग्लैंड में भारत की पहली सीरीज जीत रही।

 

 

वेब डेस्क, IBC24