इस बांध के सभी 21 गेट खुलने से नर्मदा तटों पर अलर्ट जारी, ग्रामीण क्षेत्रों में जन जीवन अस्त व्यस्त, मुख्यमार्गों से टूटा संपर्क | Alert issued on Narmada shores due to opening of all 21 gates of this dam

इस बांध के सभी 21 गेट खुलने से नर्मदा तटों पर अलर्ट जारी, ग्रामीण क्षेत्रों में जन जीवन अस्त व्यस्त, मुख्यमार्गों से टूटा संपर्क

इस बांध के सभी 21 गेट खुलने से नर्मदा तटों पर अलर्ट जारी, ग्रामीण क्षेत्रों में जन जीवन अस्त व्यस्त, मुख्यमार्गों से टूटा संपर्क

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : September 9, 2019/12:22 pm IST

जबलपुर। जिले में लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शहपुरा, बेलखेड़ा, पाटन के अनेक गावों में जलप्लावन की स्थिति निर्मित हो रही है, कई मकान जमीदोज हो गए हैं। लगातार हो रही इस बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में हालात बहुत खराब बने हुए हैं।

read more: इस बार मोदी कैबिनेट के मंत्री के बेटे ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, दरियादिली दिखाते हुए पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

जबलपुर जिले सहित बरगी बाँध के ऊपरी हिस्सों वाले जिले मण्डला डिंडौरी में भी हो रही लगातार बारिश की वजह से बरगी बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बांध के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बांध प्रशासन द्वारा सभी 21 गेटों के खुलने से नर्मदा नदी उफान पर है।
बरगी बांध के 21 गेट खुलने से नर्मदा तटों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है साथ ही बांध के गेट खुलने से बरगी नगर, चौरई, सहजपुरी, हरदुली, मनखेड़ी आदि गांवों का NH7 से सम्पर्क टूट गया है।

read more: पड़ोसी को नागवार गुजरा मोबाइल से तेज आवाज में बात करना, बाप-बेटे ने की पीट-पीटकर हत्या

शहपुरा थाना अंतर्गत नर्मदा नदी पर बने पुल झांसी घाट में पुल के ऊपर करीब 8 फ़ीट पानी आने से जबलपुर—नरसिंहपुर मुख्य मार्ग बंद हो गया है। साथ ही शहपुरा का चरगवां से भी मालकछार के पुल पर पानी आने से सम्पर्क टूट गया है। शहपुरा के केरपानी गांव में स्थिति बड़ी खतरनाक बनी हुई है। पूरे गांव में पानी भर चुका है।

<iframe width=”875″ height=”365″ src=”https://www.youtube.com/embed/8re-oauShZA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>