केंद्र की मिक्सोपैथी बिल के विरोध में एलोपैथी डॉक्टरों की हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी बहाल | Allopathy doctors strike in protest against Center's mixopathy bill, only emergency services will be restored

केंद्र की मिक्सोपैथी बिल के विरोध में एलोपैथी डॉक्टरों की हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी बहाल

केंद्र की मिक्सोपैथी बिल के विरोध में एलोपैथी डॉक्टरों की हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी बहाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : December 11, 2020/2:51 am IST

भोपाल। आयुर्वेद पोस्ट गेजुएट डॉक्टरों को सर्जरी की अनुमति देने का विरोध में शुक्रवार को शहर के सभी निजी अस्पताल 12 घंटे तक सेवाएं नहीं देंगे। हालांकि इस दौरान निजी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी, लेकिन सामान्य इलाज यहां पर नहीं मिल सकेगा। गेट पर ताला लगाकर भी नये निर्णय का विरोध किया जाएगा। 

Read More News: कबीर आश्रम में मुखबधिर महिला के साथ दुष्कर्म मामले में DNA रिपोर्ट आने के बाद 4 और आरोपी गिरफ्तार, बाबा सहित 7 की हो चुकी है गिरफ्तारी

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए का कहना है कि मिक्सपैथी बिल एक तरह से आमजनों की जान से खिलवाड़ है। जब एमबीबीएस डॉक्टर को सर्जरी की इजाजत नहीं है, उसे सर्जरी का विशेषज्ञ बनना पड़ता है, तब सामान्य तौर पर इसकी इजाजत कैसे दी जा सकती है। इसका हर हाल में विरोध किया जाएगा। 

Read More News: पूरी करनी थी किसी की अधूरी ख्वाहिश…अमेरिका में रहने वाला युवक ‘बैलगाड़ी’ में बारात लेकर पहुंचा दुल्हन के द्वार, जानिए 

आईएमए के अनुसार आयुर्वेद डॉक्टर मामूली पेन किलर एवं प्रतिजैविक दवाएं तक नहीं लिख सकते। यह सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया निर्णय है। इसके बाद मिक्सोपैथी जैसा काला कानून केन्द्र सरकार लाना चाहती है, जो किसी तरह से उचित नहीं है।

Read More News: 18 हजार लेकर भी कोरोना मरीज को नहीं चढ़ाया प्लाज्मा, संक्रमित की मौत के बाद परिजनों ने अपोलो अस्पताल पर लगाए आरोप