सरकारी अस्पतालों में मरीजों के साथ रूके परिजनों को भी मिलेगा भोजन, शासन ने जारी किए निर्देश | Instructions issued by the government, along with patients in government hospitals, food will also be provided to the families.

सरकारी अस्पतालों में मरीजों के साथ रूके परिजनों को भी मिलेगा भोजन, शासन ने जारी किए निर्देश

सरकारी अस्पतालों में मरीजों के साथ रूके परिजनों को भी मिलेगा भोजन, शासन ने जारी किए निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : March 25, 2020/9:13 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि सरकारी अस्पतालों में मरीज के साथ रुके परिजनों को भी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। लॉकडाउन के कारण शासन ने यह निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें: रेलवे के रनिंग स्टाफ निभा रहे अहम जिम्मेदारी, जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए…

बता दें कि लॉकडाउन की अवधि में अस्पताल खुले रहेंगे, यहां मरीजों का इलाज सतत जारी रहेगा, वहीं उनके परिजनों को आवागमन में होने वाली दिक्कतों को देखेते हुए उन्हे भी अस्पताल में ही भोजन दिया जाएगा जिससे अनावश्यक रूप से लोगों को सड़कों पर निकलने से रोका जा सके।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दी देशवासियों को नवरात्र और नवसंवत्सर की शुभकामनाएं, न…

बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगातार हर संभव प्रयास किया जा रहा है, इसी के साथ यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि किसी को भी शासन के लॉकडाउन के निर्णय से परेशानी न हो, और लोगों के जान की सुरक्षा भी की जा सके।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- लॉक डाउन से होगा आर्थिक नुकसान, लेकिन जान है तो जहा…

 
Flowers