रेसिपी : नवरात्र व्रत के लिए 10 मिनट में घर पर तैयार करें फलाहारी टिक्की | alu tikki for Navratri fast

रेसिपी : नवरात्र व्रत के लिए 10 मिनट में घर पर तैयार करें फलाहारी टिक्की

रेसिपी : नवरात्र व्रत के लिए 10 मिनट में घर पर तैयार करें फलाहारी टिक्की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 AM IST, Published Date : September 19, 2017/11:17 am IST

नवरात्र व्रत या अन्य किसी भी उपवास के लिए सिर्फ 10 मिटन में घर पर तैयार होने वाली फलाहारी टिक्की बनाने के लिए आपको इन सामग्री की आवश्यकता होगी :-

  1. 3 उबले हुए आलू
  2. सेंधा नमक स्वादानुसार
  3. 10 ग्राम हरी कटी धनिया
  4. 10 ग्राम हरी मिर्च कटी हुई
  5. 15 ग्राम अनार के दाने।

रेसिपी: नवरात्र स्पेशल (साबूदाने के लड्डू)

बानाने की विधि:-

आलू को मेश कर उसमें स्वादानुसार सेंधा नमक मिलाकर कटी धनिया व हरी कटी मिर्च को मिलाकर अच्छे से गुथें, जिसके बाद मिश्रण से गोल टिक्की बनाएं। अब तैयार टिक्की को गर्म तेल में डालकर सुनहरा होने तक पकाएं, पूरा पकने के बाद टिक्की को निकाल कर धनिया पुदीने की चटनी या इमली की चटनी के साथ सर्व करें। इसका डेकोरेट करने के लिए टिक्की पर कुछ पहले से निकले अनार दाने डाल दे कुछ कटी हरी धनिया आपकी डिश की सुन्दरता और बढ़ देगी।

*उपरोक्त विधि में प्रयोग की गई सामाग्री की मात्र दो लोगों के लिए बताई गई है।