बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, 23 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा | Amarnath Yatra to commence on 23rd June and conclude on 3rd August.

बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, 23 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, 23 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : February 14, 2020/1:40 pm IST

श्रीनगरः बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल अमरनाथ यात्रा इस बार 23 जून से शुरू होगी। यह फैसला आज 14 फरवरी को हुई श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक में लिया गया है। बताया जा रहा है कि यात्रा 23 जून से शुरू होकर 3 अगस्त तक चलेगी। बता दें पिछले साल केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला लिया था, जिसके बाद सरकार ने अमरनाथ यात्रियों को वापस लौटने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दिया गया था।

व्यापारी के घर में घुसकर 50 लाख की लूट, दो हथियारबंद बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा जाने वाले बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए दो रास्ते हैं। पहला ‘पहलगाम मार्ग’ और दूसरा ‘बालटाल मार्ग’। बता दें कि पहलगाम मार्ग 46 किलो मी​टर लंबा है और बालटाल वाला रास्ता 14 किलो मी​टर लंबा है, लेकिन जोखिम भरा है। वहीं, अमरनाथ आने वाले यात्रियों में बालटाका का रास्ता लोगों में ज्यादा लोकप्रिय है।

Read More: कन्हैया के काफिले पर ​फिर हुआ हमला, जान बचाकर भागते समय गाड़ियों ने कई लोगों को रौंदा