अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बवाल, भाजपा नेता को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा | Ambedkar Statue Dispute:

अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बवाल, भाजपा नेता को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बवाल, भाजपा नेता को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : May 6, 2018/8:46 am IST

 भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मे भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बड़ा बवाल हुआ है.बीजेपी के भोपाल अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष जसवंत राव को पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया है। दरअसल बागसेवनिया के ओम नगर चौराहे पर सैंकड़ों अंबेडकर के अनुयायियों ने कलेक्टर की अनुमति के बगैर अंबेडर प्रतिमा की स्थापना कर दी थी। 

ये भी पढ़े –बलात्कार पीड़ित मासूम को गोद लेंगे मुख्यमंत्री

इस बात की खबर जब पुलिस को  मिली तो वो अपने पुरे औऱ फोर्स के साथ उस जगह  पहुंची तो जसवंत राव और उसके समर्थकों ने पुलिस से झूमाझटकी शुरु कर दी.जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेता जसवंत राव और उसके समर्थकों पर लाठियां बरसाना शुरु कर दिया इस दौरान पुलिस ने जसवंत राव को गिरफ्तार भी कर लिया लेकिन जसवंत राव को छुड़ाने खुद पार्टी के जिलाध्यक्ष और विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह थाने पहुंच गए.

ये भी पढ़े – नक्सल हमले में जवान शहीद, आदिवासी नेता को भी लगी गोली, मेकाहारा दाखिल

उसके बाद आरोपी को पुलिस ने मुचलके पर रिहा कर दिया है. लेकिन एहतियातन ओम नगर चौराहे पर पुलिस बल लगा रखा है ताकि दोबारा ओम नगर मे अशांति न फैल सके.उधर जसवंत राव और बीजेपी के नेता कांग्रेस पर माहौल बिगाड़ने और पुलिस पर जबरन लाठी चार्ज करने का आरोप लगा रहे हैं.

वेब डेस्क IBC24