अमेरिका ने उड़ाए बमवर्षक विमान, उ. कोरिया बोला अमेरिका पर राॅकेट से हमला जरूरी | America flies bomber aircraft, Korea saidt we will attack America with a rocket

अमेरिका ने उड़ाए बमवर्षक विमान, उ. कोरिया बोला अमेरिका पर राॅकेट से हमला जरूरी

अमेरिका ने उड़ाए बमवर्षक विमान, उ. कोरिया बोला अमेरिका पर राॅकेट से हमला जरूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : September 25, 2017/8:28 am IST

 

अमेरिका ने उत्तर कोरिया के पूर्वी समुद्री तट के पास से अपने लड़ाकू बमवर्षक विमान उड़ाकर यह साफ कर दिया की वह उत्तर कोरिया पर लगाम लगाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। अमेरिकी सेना में अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में अपने बमवर्षक विमान उड़ाए है। जिसके बाद अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि यह उड़ान इस बात को दर्शाने के लिए है कि हमारे पास किसी भी खतरे से निपटने के लिए विकल्प मौजूद है। अमेरिका की इस हरकत पर बौखलाए उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने कहा कि ट्रंप के तीखे बयानों के बाद तो लगता है अमेरिका पर राॅकेट हमला करना जरूरी हो गया है।

उत्तर कोरिया के तानाशाह ने डोनाल्ड ट्रंप को बताया पागल, अंजाम भुगतने की दी धमकी

अपने देश पर लगे प्रतिबंधों पर उन्होने कहा कि अमेरिका सोचता है कि वह कड़े प्रतिबंध लगाकर डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक आॅफ कोरिया के कदम डिगा देगा तो उसकी यह इच्छा कभी पूरी नहीं हो सकती है।  

उत्तर कोरिया की चेतावनी, तीन बम से पूरी दुनिया को तबाह कर सकते है

 
Flowers