कोरोना संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने बुलाई कैबिनेट बैठक, मंत्रियों से इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा | Amidst Corona transition, CM Shivraj convenes cabinet meeting, will discuss these important issues with ministers

कोरोना संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने बुलाई कैबिनेट बैठक, मंत्रियों से इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

कोरोना संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने बुलाई कैबिनेट बैठक, मंत्रियों से इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : May 10, 2021/6:07 pm IST

भोपाल: कोरोना संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। बताया जा रहा है ​कि सीएम शिवराज बैठक में कोरोना संक्रमण, वैक्सीनेशन और लॉकडाउन सहित अन्य कई मुद्दों पर मंत्रियों से चर्चा कर सकते हैं।

Read More: लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते पांच आरोपी पकड़ाए, मौके से 2 लाख 10 हजार रुपए नगद जब्त

बता दें कि आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 9 हजार 715 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरी ओर 24 घंटे में 81 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं आज 7 हजार 324 मरीज डिस्चार्ज हुए।

Read More: छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट ने लगाई छलांग, आज 12 हजार से अधिक डिस्चार्ज, 11 हजार 867 नए मरीजों की पुष्टि

प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 11 हजार 223 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 6 हजार 501 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।

Read More: अस्पताल या ‘काल’…सुलगते सवाल…कोरोना की दूसरी वेव में ज्यादा मौतों के पीछे कहीं नकली रेमडेसिविर और दवाएं तो नहीं ?

प्रदेश में अब तक 6 लाख 91 हजार 478 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 5 लाख 73 हजार 754 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Read More: प्रशासन को देनी होगी शादी समारोह की सूचना, वरना होगा 1 लाख रुपए का जुर्माना, इस राज्य की सरकार ने जारी किया निर्देश

 
Flowers