बघेल के ट्वीट पर जोगी का तंज, नाहिद को न्याय दिलाने के लिए कह दी ये बड़ी बात.. जानिए | amit jogi counter attack on his tweet

बघेल के ट्वीट पर जोगी का तंज, नाहिद को न्याय दिलाने के लिए कह दी ये बड़ी बात.. जानिए

बघेल के ट्वीट पर जोगी का तंज, नाहिद को न्याय दिलाने के लिए कह दी ये बड़ी बात.. जानिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : June 6, 2019/10:00 am IST

रायपुर। अमित जोगी ने सीएम बघेल के एक ट्वीट पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है। दरअसल सीएम बघेल ने ईद के दिन सड़क हादसे में घायल नाहिद से मिलने पहुंचे और उसे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

पढ़ें- आम चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा महासचिव का बयान, एंटी इनकंबेंसी खत्म, इसीलिए बदले थे प्रत्याशी.. देखिए

सीएम ने इस मुलाकात का जिक्र अपने ट्विटर पर किया था। जोगी ने इस ट्वीट और बयान पर तंज कसा है और ट्वीट कर लिखा है कि नाहिद को न्याय दिलाना है तो उसको अनाथ कर इस हालत में लाने वाले डंपर चालक को पकड़िए। जोगी ने आरोप लगाया कि एनएच 6 में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं, ताकि पुलिस बेखौफ वसूली करती है। इन्हें चालू कराइए ताकि छत्तीसगढ़ की बांकी बेटियों का हश्र नाहिद जैसा न हो।

पढ़ें- कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा, लोकसभा चुनाव ज…

बता दें ईद के दिन सीएम बघेल ने अस्पताल पहुंचकर नाहिद को ईद की बधाई दी। नाहिद के माता पिता का पिछले दिनों एक हादसे में दुखद निधन हो गया। कॉलेज में प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली इस बच्ची को एक पैर भी गंवाना पड़ा है। सीएम ने नाहिद की पढ़ाई लिखाई में हर संभव मदद का वादा किया।

बाबा को अब चाहिए हेलीकॉप्टर.. जानिए