अमित जोगी ने हाईकोर्ट में स्वीकारा- अमेरिका में हुआ जन्म, दूसरे जन्म प्रमाण पत्र से जताई अनभिज्ञता | Amit Jogi In High Court :

अमित जोगी ने हाईकोर्ट में स्वीकारा- अमेरिका में हुआ जन्म, दूसरे जन्म प्रमाण पत्र से जताई अनभिज्ञता

अमित जोगी ने हाईकोर्ट में स्वीकारा- अमेरिका में हुआ जन्म, दूसरे जन्म प्रमाण पत्र से जताई अनभिज्ञता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : August 2, 2018/11:41 am IST

बिलासपुर। अमित जोगी की जाति और नागरिकता मामले में हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान गुरुवार को अमित ने स्वीकार किया कि उनका जन्म अमेरिका टेक्सास के डलास शहर में हुआ है। दूसरे जन्म प्रमाण पत्र के बारे में उन्होंने कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कही। मरवाही विधायक अमित की गवाही इस मामले में आज पूरी हो गई

बता दें कि 2013 में अमित जोगी से चुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी समीरा पैकरा ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। इस चुनाव याचिका में दो मुद्दे अलग से जोड़े गए थे। इसमें अमित जोगी के तीन स्थानों पर अलग-अलग जारी किए गए जन्म प्रमाण पत्र और उनकी विदेशी नागरिकता इन दोनों मुद्दों पर भी इस याचिका की सुनवाई के दौरान बहस हो रही थी।

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में 3 विदेशी नागरिकों की अगवा कर हत्या, एक भारतीय शामिल

गुरुवार को अमित जोगी की इस मामले में गवाही हुई। उन्होंने कोर्ट के सामने पेश होकर कहा कि उनका जन्म अमेरिका के डलास में हुआ है। गौरेला से जारी जन्म प्रमाण पत्र के बारे में उन्होंने कोई भी जानकारी होने से इनकार किया। समीरा ने आरोप लगाया है कि तीन स्थानों पर अमित जोगी का जन्म बताया गया है और ऐसे कागजात पेश किए गए हैं, इसी फर्जी जन्म प्रमाण पत्र को चुनाव लड़ते समय नामांकन फॉर्म के साथ जमा किया है। इस मामले में अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी

वेब डेस्क, IBC24