अमित जोगी का आरोप, कहा- मेरी हालत बहुत खराब है, टॉयलेट भी नहीं जा पा रहा हूं, दिया जा रहा ओवरडोज दवाई | Raipur latest news, Amit Jogi Says- i m serious, administration being given me Overdose Medicine

अमित जोगी का आरोप, कहा- मेरी हालत बहुत खराब है, टॉयलेट भी नहीं जा पा रहा हूं, दिया जा रहा ओवरडोज दवाई

अमित जोगी का आरोप, कहा- मेरी हालत बहुत खराब है, टॉयलेट भी नहीं जा पा रहा हूं, दिया जा रहा ओवरडोज दवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : September 11, 2019/1:05 pm IST

रायपुर: अपोलो अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद अमित जोगी को मेकाहारा रायपुर लाया गया है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जोगी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मेरी हालत खराब है, न मैं पेशाब कर पा रहा हूं, न टॉयलेट कर पा रहा हूं। मुझे लगातार दवाइयों को ओवरडोज दिया जा रहा है। बता दें कि जोगी की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें बुधवार को बिलासपुर अपोलो अस्पताल से रायपुर रेफर कर दिया गया था।

Read More: महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल बीजेपी में शामिल

बिलासपुर से रेफर किए जाने के बाद अमित जोगी को पहले रायपुर जेल ले जाया गया। इसके बाद उन्हें मेकाहारा अस्पताल लाया गया है। थोड़ी देर में अमित को मेकाहारा स्थित स्टेट मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

Read More: घंटानाद आंदोलन के जरिए बीजेपी का आक्रोश, प्रदेश सरकार पर लगाया ये आरोप

वहीं, दूसरी ओर बुधवार को अमित जोगी को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जोगी को जमानत देने से इनकार कर दिया है। साथ ही मामले की सुनवाई में जोगी को वरियता नहीं मिलेगी। कोर्ट ने जोगी की केस डायरी को तलब करने का अदेश किया है। आदेश के अनुसार अगली सुनवाई में केस डायरी पेश किया जाएगा।

जूनियर जोगी को हाईकोर्ट से झटका, जमानत याचिका हुई खारिज, तबीयत बीगड़ने के बाद अपोलो अस्पताल से किया गया रेफर…