बूथ कार्यकर्ताओं से बोले अमित शाह- मप्र पर है देश की नजरें, राहुल गांधी और कमलनाथ पर कसा तंज | Amit Shah IN MP :

बूथ कार्यकर्ताओं से बोले अमित शाह- मप्र पर है देश की नजरें, राहुल गांधी और कमलनाथ पर कसा तंज

बूथ कार्यकर्ताओं से बोले अमित शाह- मप्र पर है देश की नजरें, राहुल गांधी और कमलनाथ पर कसा तंज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : October 14, 2018/1:57 pm IST

होशंगाबाद। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि मुझसे अच्छा चुनाव लड़ना मध्यप्रदेश को आता हैमुझे चुनाव के बारे में कुछ नहीं कहना क्योंकि आपकी ताकत के आगे कांग्रेस की दाल नहीं गलने वाली है। उन्होंने कहा कि मेरी जो अपेक्षा है वो बताने आया हूं

अमित शाह भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद में पूर्ण बहुमत की सरकार चल रही हैअगले 50 साल तक पंचायत से लेकर संसद तक बीजेपी को लाना हैमप्र पर देशभर के राज्यों की नजरें हैंभारतीय जनता पार्टी के खाते में विजय ही विजय है

यह भी पढ़ें : भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराया, सीरीज की अपने नाम

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें राहुल बाबा कहा। शाह ने कहा कि मोदीजी को राहुल बाबा के सवाल का जवाब देने की जरूरत नहींजवाब हम जनता को देंगेकेंद्र में जब यूपीए की सरकार थी तब मप्र के साथ अन्याय हुआ था। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मप्र को मोदी सरकार ने साढ़े 4 लाख करोड़ रुपए दिए हैं

यह भी पढ़ें : शंकराचार्य स्वरूपानंद ने गंगा सफाई पर सरकार को घेरा,पर्यावरणविद अग्रवाल के निधन को बताया शहादत

शाह ने मोदी सरकार की 129 योजनाओं की लिस्ट मंच से गिनते हुए शिवराज सरकार की ही योजनाएं गिनाईं। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि एक राजा, एक महाराज और एक उद्योगपति से चुनाव नहीं जीता जा सकताअसम में घुसपैठियों को लेकर कांग्रेसियों ने राज्यसभा में ऐसे कांव-कांव किया जैसे इनकी जैसे नानी मर गई हो। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में वादा करने आया हूं। 2018 और 2019 का चुनाव जितवा दीजिए, मैं एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालूंगा।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers