अमित शाह ने भरी हुंकार, बस चार महीने में बना दिया जाएगा अयोध्या में गगनचुंबी राम मंदिर, रैली में कहा -कोई मीर जाफर न चुनकर आए | Amit Shah shouted Skyscraper Ram temple to be built in Ayodhya in just four months At the rally, he said - no Mir Jaffer came

अमित शाह ने भरी हुंकार, बस चार महीने में बना दिया जाएगा अयोध्या में गगनचुंबी राम मंदिर, रैली में कहा -कोई मीर जाफर न चुनकर आए

अमित शाह ने भरी हुंकार, बस चार महीने में बना दिया जाएगा अयोध्या में गगनचुंबी राम मंदिर, रैली में कहा -कोई मीर जाफर न चुनकर आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : December 16, 2019/10:24 am IST

झारखंड। गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पाकुड़ में की रैली में बड़ा ऐलान किया है। संसद में कई बड़ी लड़ाई जीत चुके शाह ने अयोध्या में 4 महीने में भव्य और गगनचुंबी राम मंदिर निर्माण किए जाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, वाक-इन-इंटरव्यू के म…

अमित शाह ने हजारों की जनसभा में राम मंदिर निर्माण की समयावधि बता दी है। अमित शाह ने कहा कि 4 महीने के अंदर अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि अभी कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर फैसला दिया है। 100 वर्षों से दुनिया भर के भारतीयों की मांग थी कि वहां राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनना चाहिए। राम मंदिर की दशकों पुरानी मांग का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हर कोई राम मंदिर निर्माण चाहता था, लेकिन कांग्रेस और उसके वकील कोर्ट में इसके सामने रोड़ा अटकाते रहते थे। शाह ने कहा, ‘कांग्रेस के नेता और वकील कपिल सिब्बल कोर्ट में कहते थे कि अभी केस मत चलाइये, क्यों भाई आपके पेट में क्यों दर्द हो रहा है?’

ये भी पढ़ें- ट्रेन के दरवाजे पर लटककर युवक बना रहा था TIk Tok वीडियो, RPF ने किय…

कांग्रेस पर मंदिर केस में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का वक्त भी बता दिया। शाह ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, 4 माह के अंदर आसमान को छूता हुआ प्रभु राम का मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है। झारखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस न विकास कर सकती है, न देश को सुरक्षित कर सकती है और न देश की जनता की जन भावनाओं का सम्मान कर सकती है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Union Home Minister &amp; BJP President Amit Shah in Pakur, Jharkhand: Supreme Court has given its verdict. Now, within 4 months a sky-high temple of Lord Ram will be built in Ayodhya. <a href=”https://t.co/l9VhF2s7Cs”>pic.twitter.com/l9VhF2s7Cs</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1206501641869914112?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 16, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें- ‘विजय दिवस’ कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ होंगे शामिल, बांग्लादेश मुक्त…

इसके अलावा रैली में अमित शाह ने कहा कि ये भूमि वीरों की भूमि है और सबसे पहले अंग्रेजों को देश छोड़ने की किसी ने चेतावनी दी तो इसी भूमि ने दी थी। उन्होंने कहा कि संथाल हूल की लड़ाई में अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते यहां के आदिवासियों ने बलिदान दिया और अंग्रजों के दांत खट्टे करने का काम किया। शाह ने मीर जाफर के कृत्यों को उजागर करते हुए कहा कि उसके जैसा कोई प्रतिनिधि चुनकर न आ जाए।

ये भी पढ़ें- जंगल सफारी में शावक ‘निर्भय’ की मौत, एक सप्ताह से खराब थी तबीयत

केंद्रीय गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार करते हुए कहा कि झारखंड में जबरन धर्म परिवर्तन बड़ा मुद्दा था और बीजेपी की सरकार आने के बाद रघुबर दास ने जबरन धर्मांतरण को बंद करके आदिवासियों की सहायता करने का काम किया है।