अमित शाह के खिलाफ सुनवाई, गवाहों में राहुल गांधी-सोनिया गांधी के नाम | Amit Shah's hearing, Rahul Gandhi-Sonia Gandhi's name in witness

अमित शाह के खिलाफ सुनवाई, गवाहों में राहुल गांधी-सोनिया गांधी के नाम

अमित शाह के खिलाफ सुनवाई, गवाहों में राहुल गांधी-सोनिया गांधी के नाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : September 6, 2017/2:13 pm IST

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ ग्वालियर जिला न्यायालय में बुधवार को सुनवाई है। अमित शाह के खिलाफ जिला कोर्ट में एक परिवाद पत्र दायर किया गया था। कोर्ट ने परिवाद पत्र पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता से इस मामले के गवाहों के नाम मांगे थे। जिसके प्रतिउत्तर में याचिकाकर्ता ने 120 गवाहों के नाम बुधवार को कोर्ट में पेश कर दिए है। गवाहों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी से लेकर देश के बड़े-बड़े लोगांे के नाम शामिल है।

दरअसल ग्वालियर हाईकोर्ट के एक सीनियर एडवोकेट उमेश बोहरे द्वारा परिवाद पत्र में कहा गया था कि अध्यक्ष अमित शाह ने अपने रायपुर दौरे के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को “ चतुर बनिया” कहा था ये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान है। क्योकि महात्मा गांधी परिवार, जाति और दलों से ऊपर थे, उन्होने कभी किसी पद की लालसा नही की, पूरा जीवन उन्होंने देश की आजादी के लिए लगा दिया। उनके सिद्धांत आज भी देश के लिए प्रेरणादायक है, ऐसी महान विभूति के खिलाफ शाह का बयान बेहद आपत्तिजनक है।

इसके साथ ही उमेश बोहरे ने धारा 153,153 क, ख आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के लिए कोर्ट में गुहार लगाई थी। अगर इन धाराओं के तहत कोर्ट अमित शाह के खिलाफ मामला दर्ज करता है, तो उन्हें तीन साल तक की जेल हो सकती है। फिलहाल इस मामले की अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी। जिसमें सभी गवाहों को नोटिस जारी करके गवाही के लिए बुलाया जाएंगा।