एटीएम से पैसे नहीं निकलने से नाराज जवान ने तोड़ा स्क्रीन, आरोपी हिरासत में | An angry police man broke the screen with no money from ATM

एटीएम से पैसे नहीं निकलने से नाराज जवान ने तोड़ा स्क्रीन, आरोपी हिरासत में

एटीएम से पैसे नहीं निकलने से नाराज जवान ने तोड़ा स्क्रीन, आरोपी हिरासत में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : March 5, 2019/6:27 am IST

भानुप्रतापपुर।हम सब के साथ बहुत बार होता है कि हम किसी एटीएम में पैसा निकालने गए और वहां घंटों खड़े रहने के बाद भी पैसा ना निकला हो। जिसके चलते कई बार लोगों की नाराजगी भी देखने मिलती है। कभी कोई बैंक को कोस कर निकल जाते हैं तो कभी कोई दरवाजे को पटक कर। लेकिन पैसे नही निकलने से खफा जवान ने जो किया उसे सुन आप भी चौक जाएंगे ।

ये भी पढ़ें –बिलासपुर विश्वविद्यालय में चार साल बाद फिर शुरू होगी पीएचडी प्रक्रिया, बीस लाख से 

भानुप्रतापपुर के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गए सीएएफ के जवान को एटीएम से पैसे नही निकलने पर इतना गुस्सा आया कि उसने एटीएम को पत्थर से तोड़ डाला। पत्थर के वार से एटीएम का स्क्रीन क्षतिग्रस्त हुआ है । वही घटना कि सूचना के बाद मौके पर पहुच एसडीओपी अलमोलक सिंह ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है। छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स के आरोपी जवान का नाम चन्द्र कुमार कोसमा बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जवान जगदलपुर में ट्रेनिंग ले रहा है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/cmZBRQWeQB8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers