मध्यप्रदेश की नई राज्यपाल बनीं आनंदी बेन पटेल | Anandi Ben Patel swear today as new governor of Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश की नई राज्यपाल बनीं आनंदी बेन पटेल

मध्यप्रदेश की नई राज्यपाल बनीं आनंदी बेन पटेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : January 19, 2018/3:24 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की नई राज्यपाल के रूप में मंगलवार सुबह आनंदी बेन पटेल ने शपथ ली.  हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया.  

 

  

 

ये भी पढ़ें- BSF ने लिया जवानों की शहादत का बदला,पाक चौकियों को किया नेस्तनाबूत.

आनंदी बेन पटेल ने हालही में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कोई बड़ा और महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गुजरात के तत्कालिन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर देश में बड़ा जनाधार प्राप्त किया था, जिसके बाद गुजरात में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में आनंदी बेन पटेल हमारे सामने आई वैसे आनंदी बेन तत्कालीन गुजरात सरकार में मंत्री थी। हांलाकि आनंदी बेन पटेल मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा की महत्वकांक्षाओं को पूरा नहीं कर सकी और राज्य में भाजपा का जनाधार घटता देख हाईकमान ने फेरबदल कर उन्हे पद से हटा दिया था।

दूसरे राज्यों को शराब बेचना सीखा रहा हमारा छत्तीसगढ़ !

खैर अब ये सब अतीत की बातें हो चली है और अब आनंदी पटेल ने भाजपा शासित मध्यप्रदेश के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला है। आनंदी पटेल को ओम प्रकाश कोहली की जगह पर मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers