किसी iPhone से कम नहीं है ये एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स ! | Android Smartphone:

किसी iPhone से कम नहीं है ये एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स !

किसी iPhone से कम नहीं है ये एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स !

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 04:01 PM IST, Published Date : August 9, 2018/9:00 am IST

नई दिल्ली। Apple ने पिछले साल iPhone में सबसे बड़ा बदलाव डिस्प्ले के साथ किया था। Apple iPhone X में कंपनी ने नॉच डिस्प्ले दिया था, नॉच डिस्प्ले के बाजार में आने के बाद मोबाइल इंडस्ट्री में स्मार्टफोन्स की स्क्रीन में बड़ा बदलाव आया है। अब दूसरे स्मार्टफोन्स में भी नॉच डिस्प्ले दिए जाने लगे है,वहीं अब एंड्रॉयड वर्जन में नॉच डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन पेश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : पुलिस ने कांवरियों पर हेलिकॉप्टर से बरसाए फूल, एडीजी ने कहा- सरकार के आदेश पर ऐसा किया

कई कंपनियां हैं, जो एंड्रॉयड वर्जन में नॉच डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन पेश कर रहे हैं, हॉनर कंपनी ने हाल ही में एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया। इसका नाम हॉनर प्ले है। तकरीबन 20 हजार रुपये की कीमत में आने वाले इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन की स्क्रीन 6.29 इंच है। यह फोन दो कलर में आता है। एक मिडनाइट ब्लैक और दूसरा नेवी ब्लू।यह ओक्टा कोर किरिन 970 प्रोसेसर है। कंपनी ने 4 जीबी और 6 जीबी रैम के फोन मार्केट में पेश किए हैं। वहीं LG G7+ में भी नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। फोन में 6 जीबी रैम भी दी गई है। इसके अलावा LG G7+ ThinQ की बैटरी की बात करें तो यह तीन हजार एमएएच की होगी। हलांकि यह फोन केवल एक स्टोरेज वेरिएंट में आता है। यह फोन भी नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया। इसमें 6.3 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा फोन की कीमत तकरीबन 35 हजार रुपये है। फोन में छह जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।

 

वेब डेस्कIBC24

 
Flowers