दिवाली-छठ में घर जाने में होगी सहूलियत, इस राज्य के लिए 13 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान | Announcement of running 13 special trains for this state

दिवाली-छठ में घर जाने में होगी सहूलियत, इस राज्य के लिए 13 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान

दिवाली-छठ में घर जाने में होगी सहूलियत, इस राज्य के लिए 13 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : November 7, 2020/5:41 am IST

नई दिल्ली। दीपावली और छठ के मौके पर घर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे से ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मिलने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने झारखंड और बंगाल ट्रेन से बिहार के लिए कम से कम 13 ट्रेनें चलाने का एलान किया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया है कि इन महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान इस्लामपुर, पूर्णिया कोर्ट, दानापुर और पटना समेत कई जगहों के लिए ट्रेनें शुरू की जा रही हैं।

पढ़ें- बिहार में अंतिम चरण का मतदान, प्रधानमंत्री मोदी ने की वोटिंग का नया रिकॉर्ड ब…

दपूरे के मुताबिक, 08624/08623 हटिया-इस्लामपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर के बीच हर दिन चलेगी। वापसी में 08623 इस्लामपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर से 1 दिसंबर, 2020 के बीच हर दिन इस्लामपुर स्टेशन से खुलेगी। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, 1 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी और 9 स्लीपर कोच लगे होंगे। यह ट्रेन 18624/18623 हटिया-इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस के समय पर चलेगी।

पढ़ें- कांग्रेस ने की VVPAT पर्चियों और EVM वोटों के मिलान की मांग, मतदान .

दूसरी ट्रेन 08626/08625 हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया स्पेशल ट्रेन है. 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर, 2020 तक हर दिन चलेगी। वापसी में 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर से पूर्णया कोर्ट स्टेशन से खुलेगी। पूर्णिया कोर्ट से यह स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर, 2020 तक चलेगी। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, 2 थर्ड एसी, 5 स्लीपर और 11 सामान्य श्रेणी के कोच लगे होंगे. यह ट्रेन हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस के समय पर चलेगी।

पढ़ें- आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूलों, पंचायत भवनों का कोविड-19 टीकाकरण स्थलो…

टाटानगर और दानापुर के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा दक्षिण पूर्व रेलवे ने की है। दपूरे ने कहा है कि 08183/08184 टाटानगर-दानापुर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर के बीच टाटानगर से हर दिन रवाना होगी। इसका नंबर 08183 होगा. दानापुर से 08184 दानापुर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच हर दिन चला करेगी। इसमें एक एसी चेयर कार और 8 सामान्य चेयर कार कोच लगे होंगे। यह ट्रेन टाटानगर-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस के समय पर चलेगी।ॉ

पढ़ें- ऑडी कार चला रही लड़कियों ने बाइक सवार को मारी ऐसी टक्कर कि ब्रिज से…

रांची से पटना के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी. 02364/02363 रांची-पटना-रांची स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से रांची से खुलेगी। 02364 रांची-पटना स्पेशल ट्रेन रांची से हर दिन खुलेगी, तो वापसी में 02363 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी। इस ट्रेन में 3 एसी चेयर कार, 16 जेनरल चेयर कार कोच लगे होंगे। यह ट्रेन 12366/12365 रांची-पटना-रांची एक्सप्रेस की समय-सारिणी के हिसाब से चलेगी।

पढ़ें- तबलीगी जमात: अदालत ने सभी आरोपों से मुक्त आठ विदेशी नागरिकों को अपन…

दक्षिण पूर्व रेलवे ने त्योहारी सीजन में 5 वन-वे स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी फैसला किया है। ये ट्रेनें संतरागाछी-बेतिया, टाटानगर-सीतामढ़ी, हटिया-बापूधाम मोतिहारी एवं हटिया-सहरसा स्पेशल हैं। हटिया से सहरसा के लिए दो दिन ट्रेन खुलेगी। इनमें एक ट्रेन पश्चिम बंगाल के संतरागाछी से खुलेगी, जबकि शेष 4 ट्रेनें झारखंड के हटिया एवं टाटानगर स्टेशन से रवाना होगी।

पढ़ें- अनियंत्रित पिकअप के पलटने से 4 की मौत, 20 घायलों में 10 की हालत गंभीर

दपूरे के मुताबिक, 08003 संतरागाछी-बेतिया स्पेशल ट्रेन 8 नवंबर को सुबह 5:00 बजे संतरागाछी स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन शाम 6 बजे बेतिया पहुंचेगी. इस ट्रेन में दो थर्ड एसी कोच होंगे, जबकि 8 स्लीपर क्लास और 10 सामान्य श्रेणी के कोच लगे होंगे। टाटानगर और सीतामढ़ी के बीच एक फेरा लगाने वाली स्पेशल ट्रेन का नाम 08005 टाटानगर-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन है. यह ट्रेन 8 नवंबर को सुबह 10 बजे टाटानगर से रवाना होगी और उसी रात 11:55 बजे सीतामढ़ी पहुंच जायेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 थर्ड एसी कोच लगे होंगे, जबकि 8 स्लीपर क्लास और 9 सामान्य श्रेणी के डिब्बे यात्रियों के लिए लगाये जायेंगे।

पढ़ें- सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स के संचालन के संबंध में छत्ती…

दक्षिण पूर्व रेलवे ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दीपावली और छठ के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ ज्यादा न हो, इसलिए उसने पूरी तरह से आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें हटिया से इस्लामपुर, हटिया से पूर्णिया कोर्ट, टाटानगर से दानापुर और रांची से पटना के बीच चलेंगी। साथ ही 5 वन-वे स्पेशल ट्रेनें भी चलायी जायेंगी।

 
Flowers