महिला-पुरुष टीमों के लिए T20 वर्ल्ड कप-2020 के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कौन कब किससे भिड़ेगा | Announcement of T20 World Cup-2020 schedule for men and women teams

महिला-पुरुष टीमों के लिए T20 वर्ल्ड कप-2020 के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कौन कब किससे भिड़ेगा

महिला-पुरुष टीमों के लिए T20 वर्ल्ड कप-2020 के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कौन कब किससे भिड़ेगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : January 29, 2019/10:27 am IST

नई दिल्ली। आईसीसी ने इस साल इंग्लैंड में खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्वकप से पहले ही साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 क्रिकेट विश्वकप के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 2020 में 18 अक्टूबर से पुरूष वर्ग का टी20 विश्वकप का आगाज़ होगा। वहीं महिला टी-20 विश्व कप 21 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 8 मार्च को विश्व महिला दिवस पर होगा। महिला T-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी मेलबर्न में खेला जाएगा। यह पहली बार है कि महिला एवं पुरुष टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट्स का आयोजन एक ही साल में और एक ही देश में हो रहा है।

18 अक्टूबर से शुरु होने वाले टी20 विश्वकप टूर्नामेंट का समापन 15 नवंबर को होगा। इस टी20 विश्वकप में 16 टीमें 7 अलग मैदानों पर कुल 45 मुकाबले खेलेंगी। पुरूष टी20 क्रिकेट विश्वकप का पहला खिताब साल 2007 में भारत ने अपने नाम किया था। भारतीय टीम को 2020 में होने वाले टी20 विश्वकप के पूल बी में रखा गया है। पूल बी में भारत के साथ दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम हैं। वहीं पूल ए में डिफेंडिंग चैम्पियन वेस्टइंडीज़, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड की टीमें हैं।

24 अक्टूबर 2020 को अपने पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से पर्थ स्टेडियम में होगा। वहीं, 21 फरवरी 2020 को महिला टी-20 विश्व कप में भारत का सामना सिडनी के स्पॉटलेस स्टेडियम में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया से होगा।

परीक्षा पे चर्चा 2.0, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- लक्ष्य ऐसा होना चाहिए जो पहुंच में तो हो, पर पकड़ में न हो 

इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ग्रुप-ए में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और क्वालिफायर-1 से कदम रखने वाली टीम के साथ शामिल किया गया है। वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और क्वालिफायर-2 से कदम रखने वाली टीम शामिल है।

भारतीय पुरुष टीम के मुकाबले

24 अक्टूबर: भारत vs साउथ अफ्रीका, पर्थ

29 अक्टूबर: भारत vs क्वॉलिफायर-1, मेलबर्न

01 नवंबर: भारत vs इंग्लैंड, मेलबर्न

05 नवंबर: भारत vs क्वॉलिफायर-2, ऐडिलेड

08 नवंबर: भारत vs पाकिस्तान, सिडनी

 

भारतीय महिला टीम के मुकाबले

21 फरवरी: भारत vs बनाम ऑस्ट्रेलिया, स्पोटलेस

24 फरवरी: भारत vs क्वॉलिफायर 1, वाका स्टेडियम पर्थ

27 फरवरी: भारत vs न्यू जीलैंड, जंक्शन ओवल मेलबर्न

29 फरवरी: भारत vs श्रीलंका, जंक्शन ओवल मेलबर्न