इंदौर में एक और कोरोना पीड़ित मरीज की मौत, अब तक 5 मरीज तोड़ चुके हैं दम | Another corona sufferer dies in Indore, 5 patients have died so far

इंदौर में एक और कोरोना पीड़ित मरीज की मौत, अब तक 5 मरीज तोड़ चुके हैं दम

इंदौर में एक और कोरोना पीड़ित मरीज की मौत, अब तक 5 मरीज तोड़ चुके हैं दम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : April 2, 2020/9:13 am IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है, मरीज की अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई है। इसी के साथ ही अब तक इंदौर में 5 मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने मौत की पुष्टि कर दी है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, मध्यप्रदेश में कुल 7 लोगों की थम चुकी है सांसें

बता दें मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के बीच मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में अब तक कुल 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 98 है। चिंताजनक बात यह है कि यहां अभी तक एक भी मरीज को रिकवर नहीं किया गया है। फिलहाल सभी संक्रमितों को इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें: हाथियों के दल ने 2 महिला और एक युवक को उतारा मौत के घाट, दहशत में लोग

वहीं दूसरी ओर इंदौर से कल एक और बड़ी खबर सामने आई थी, जहां एक महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। बताया गया कि महिला डॉक्टर बीते दिनों उत्तर प्रदेश दौरे पर गई थी। वहीं, ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर कई अन्य डॉक्टरों के संपर्क में रही है। बताया जा रहा है कि सभी डॉक्टरों की भी जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें: इंदौर में डॉक्टर्स की टीम पर हमला मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, सीसीट…