ममता बनर्जी को एक और झटका! कांग्रेस की टिकट पर जीते विधायक ने फिर बदला पाला, TMC छोड़ बीजेपी में हुए शामिल | Another shock to Mamta Banerjee! The MLA won on Congress ticket again changed, left TMC and joined BJP

ममता बनर्जी को एक और झटका! कांग्रेस की टिकट पर जीते विधायक ने फिर बदला पाला, TMC छोड़ बीजेपी में हुए शामिल

ममता बनर्जी को एक और झटका! कांग्रेस की टिकट पर जीते विधायक ने फिर बदला पाला, TMC छोड़ बीजेपी में हुए शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : January 20, 2021/3:48 pm IST

नई दिल्‍ली। विधानसभा चुनावों से पहले मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को फिर एक झटका लगा है। इस बार शांतिपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने बीजेपी जॉइन कर लिया है। बुधवार को उन्‍होंने नई दिल्‍ली में बीजेपी के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि वह कांग्रेस के टिकट पर जीते थे पर टीएमसी को अपना समर्थन दिया ताकि पश्चिम बंगाल में विकास हो लेकिन नहीं हुआ।

read more: किसान आंदोलनः आखिरकार सरकार के इस प्रस्ताव पर राजी हुए किसान, कल सं…

बीजेपी महासचिवों कैलाश विजयवर्गीय, भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह, डी पुरंदेश्वरी और पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की मौजूदगी में अरिंदम भट्टाचार्य को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर विजयवर्गीय ने कहा कि भट्टाचार्य बंगाल के ओजस्वी वक्ता और तेजस्वी नेता हैं जो तृणमूल कांग्रेस की ’अराजकता’ से तंग आकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा, ’मुझे बहुत प्रसन्नता है कि एक युवा नेता जो बंगाल की राजनीति में महत्वपूर्ण दखल रखते हैं, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए आज बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं।’

read more: कृषि कानूनों पर रोक लगाने को राजी हुई सरकार ! सरकार के इस प्रस्ताव पर 22 जनवर…

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>दिल्ली: शांतिपुर, पश्चिम बंगाल से विधायक अरिंदम भट्टाचार्य भाजपा में शामिल हुए।<br><br>उन्होंने कहा, &quot;आज पश्चिम बंगाल की जो स्थिति है जिसे सुधारने की हमने कोशिश की, बार-बार सुझाव दिए परन्तु कोई समाधान नहीं निकला। पश्चिम बंगाल के नौजवानों का कोई भविष्य नहीं है, काम नहीं है।&quot; <a href=”https://t.co/SWi9zaAESd”>pic.twitter.com/SWi9zaAESd</a></p>&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1351861359286259715?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 20, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

बता दें कि अरिंदम भट्टाचार्य वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में शांतिपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीते थे पर अगले ही साल उन्‍होंने ममता बनर्जी की पार्टी का दामन थाम लिया था। एक बार फिर वह पाला बदलते हुए बीजेपी में शामिल हो गए। भट्टाचार्य युवक कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं।

read more: मंत्रिमंडल ने रातले पनबिजली परियोजना के लिये 5,281.94 करोड़ रूपये क…

दूसरी ओर, कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में आदित्‍य बिड़ला ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रंजन बनर्जी ने भी बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर उन्होंने कहा, ’मैं बीजेपी को राज्य के लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देता हूं। हमें यहां उद्योग लाने की जरूरत है ताकि लोगों को रोजगार मिल सके।’

 
Flowers