सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से एक और महिला की मौत, अब तक 61 मौतें | Another woman in Supepeda :

सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से एक और महिला की मौत, अब तक 61 मौतें

सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से एक और महिला की मौत, अब तक 61 मौतें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : May 2, 2018/11:01 am IST

गरियाबंद। जिले के सुपेबेड़ा में किडनी संबंधित परेशानी के चलते एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। किडनी संबंधित बीमारी के चलते सुपेबेड़ा में यह 61वीं मौत है। वहीं एक अन्य किडनी पीड़ित गंभीर रूप से बीमार है। सुपेबेड़ा और आसपास के गांव के ग्रामीण परेशान हैं, जबकि शासन-प्रशासन में सक्रियता नहीं दिख रही है।

वहीं मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा है कि हाइकोर्ट को रायपुर के पीलिया मामले की तरह सुपेबेड़ा की मौतों का संज्ञान भी लेना चाहिए। पूरे मामले की जांच हाइकोर्ट को खुद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का ही स्वास्थ्य ठीक नही है। 2009 से सुपेबेड़ा में हो रही मौतों की जानकारी शासन को है। अमित जोगी ने सुपेबेड़ा में हुई मौतों के लिए शासन को गैर इरादतन हत्या का आरोपी बताया है।

यह भी पढ़ें : मोवा के पीलिया प्रभावित शिफ्ट होने तैयार नहीं, मांगा साफ पानी; देखें वीडियो

 

बता दें कि गरियाबंद जिले के देवभोग तहसील के अंतर्गत आने वाले सुपेबेड़ा में करीब 200करीब की आबाद है जिसमें से 250 के आसपास के लोग किडनी संबंधी समस्याओं से ग्रसित हैं। इसके पीछे वहां के पानी को कारण माना जा रहा है।

वेब डेस्क, IBC24