बंद नहीं होंगे APL राशन कार्ड, अब चावल के साथ नमक भी मिलेगा | APL ration card will not be discontinued, now rice will also get salt

बंद नहीं होंगे APL राशन कार्ड, अब चावल के साथ नमक भी मिलेगा

बंद नहीं होंगे APL राशन कार्ड, अब चावल के साथ नमक भी मिलेगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : June 3, 2020/12:44 pm IST

रायपुर। खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि APL राशनकार्ड बंद नहीं होंगे। कहा है कि APL एवं अन्य योजना के लिए नए राशनकार्ड बनाए जा रहे हैं।

Read More News: आ रहा ‘निसर्ग’ तूफान.. NDRF की 13 और SDRF की 6 टीमें तैनात

बता दें कि सरकार ने नवंबर 2019 से एपीएल राशन कार्ड को चावल बांटने की योजना शुरू की थी। तब से कार्डधारियों को लगातार इसका लाभ मिल रहा था। वहीं कोरोना वायरस के कारण आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए अब यह योजना बंद करने की बात सामने आ रही थी। वहीं आज खाद्य विभाग ने स्पष्ट करते हुए पूर्व की तरह चावल मिलने की बात कही है।

Read More News:  मुख्यमंत्रियों की रैकिंग में सीएम भूपेश बघेल दूसरे नंबर पर, टॉप 5 में जगह नहीं बना पाए बीजेपी 

वहीं खाद्य विभाग के अनुसार अब सामान्य परिवारों के 9.19 लाख राशनकार्डधारियों को चावल के साथ नमक भी दिया जाएगा।

Read More News:‘निसर्ग’ तूफान का प्रदेश में भी दिखेगा व्यापक असर, प्रमुख शहरों में तेज हवाओं के साथ

 
Flowers