एप्पल ने लॉन्च किए तीन नए iPhones, जानिए मुख्य फीचर्स और कीमतें | Apple's new iPhones :

एप्पल ने लॉन्च किए तीन नए iPhones, जानिए मुख्य फीचर्स और कीमतें

एप्पल ने लॉन्च किए तीन नए iPhones, जानिए मुख्य फीचर्स और कीमतें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 02:21 AM IST, Published Date : September 13, 2018/2:25 pm IST

नई दिल्ली।  iPhone ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, और साथ ही  iPhone X को कंपनी की वेबसाइट से हटाकर बंद कर दिया है। बता दें ऐपल इवेंट में जो 3 स्मार्टफोन लॉन्च हुए वो हैं, iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR. वैसे देखा जाए तो जो ती स्मार्ट फोन लॉन्च हुए हैं, उनमें से दो एक जैसे दिखते हैं, हम कह सकते हैं दोनों ही iPhone X जैसे लगते हैं।  लेकिन ये iPhone XS और XS Max दिखने में अलग होगें क्योंकि  इनमें गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे।  

क्या होंगी कीमतें

बता दें कि iPhone XR की भारतीय कीमत 79 हजार रुपये से शुरू होगी, वैसे भारतीय बाजार में iphone X की कीमत भी इतनी ही है। वहीं, अलग बता iPhone Xs के 64GB वेरिएंट की करें तो इसकी कीमत 99,900 रुपये होगी, और 64GB iPhone Xs Max की कीमत 1,09,990 रुपये है।

स्पेशल फीचर

iPhone XS और iPhone XS Max में ओलेड स्क्रीन दी गई है। इन दोनों नए आईफोन्स में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। इनमें Apple A12 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। ऐपल आईफोन XR में भी Apple A12 Bionic प्रोसेसर है, लेकिन इसमें 6.1 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है। सबसे खासबात यह है कि आईफोन XR को ऐपल ने 6 कलर्स ऑप्शन में लॉन्च किया है। 

ऐपल XS मैक्स ड्यूल सिम सपॉर्ट करने वाला पहला आईफोन है। इसमें फेस आईडी और वायरलेस चार्जिंग होने के साथ इसे आईपी 68 रेटिंग मिली है। आईफोन XS मैक्स में 64 जीबी/256 जीबी/512 जीबी के स्टोरेज है।

वेब डेस्क, IBC24