पुलवामा में सेना की आतंकियों से मुठभेड़, दो आतंकी ढ़ेर, गाजी उर्फ कामरान के मारे जाने का अंदेशा,ऑपरेशन में मेजर सहित सेना के 4 जवान शहीद, | Armed militant encounters in Pulwama Four Army personnel martyrs including Major

पुलवामा में सेना की आतंकियों से मुठभेड़, दो आतंकी ढ़ेर, गाजी उर्फ कामरान के मारे जाने का अंदेशा,ऑपरेशन में मेजर सहित सेना के 4 जवान शहीद,

पुलवामा में सेना की आतंकियों से मुठभेड़, दो आतंकी ढ़ेर, गाजी उर्फ कामरान के मारे जाने का अंदेशा,ऑपरेशन में मेजर सहित सेना के 4 जवान शहीद,

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : February 18, 2019/3:39 am IST

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में पुलवामा से करीब 21 किलोमीटर दूर पिंगलिना में सोमवार सुबह आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के 4 जवान शहीद हो गए। इनमें एक मेजर भी शामिल हैं। इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सेना और सुरक्षाबलों ने इन्हें रविवार रात में ही घेर लिया था। रातभर मुठभेड़ चलती रही। पुलवामा हमले के बाद सेना लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है।
इलाके में अब भी जैश -ए-मोहम्मद के आतंकी छिपे हैं। इस बीच खबरें मिल रहीं हैं कि आतंकी फरार होने में कामयाब हो गए हैं ।

ये भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला, पत्थरबाजी और लश्कर की मदद के आरोप में छह बार

खुफिया सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों की सर्चिंग शुरु कर दी थी । इस बीच आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी । सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की रात भर दोनों तरफ से फायरिंग होती रही । सुबह भी दोनों तरफ से फायरिंग होती रही। इस बीच सेना के 4 जवान भी शहीद हो गए। आपको बता दें कि पुलवामा में ही गुरुवार को सीआरपीएफ के एक काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था । जिसमें इस अर्धसैनिक बल के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे और कई घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

दो आतंकी ढ़ेर

सुरक्षाबलों ने भी जैश-ए-कमांडर के दो कमांडरों को मौत के घाट उतार दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि मारे गए आतंकियों में आतंकी कामरान उर्फ गाजी राशिद शामिल है  जिसने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की साजिश रची थी। सरकार की ओर से खुली छूट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ एक्शन शुरू किया है। सोमवार सुबह पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने  2-3 आतंकियों को घेरा ।  एनकाउंटर के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर कामरान भी घिरा था।  कामरान कई हमलों का मास्टरमांइड रह चुका है। जिसमें हाल ही में हुआ पुलवामा आतंकी हमला भी शामिल है।