सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल रंगनाथन सुव्रमनी गिरफ्तार, घूस लेकर ट्रांसफर करने का आरोप | Army Lieutenant Colonel Ranganathan Subramani arrested

सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल रंगनाथन सुव्रमनी गिरफ्तार, घूस लेकर ट्रांसफर करने का आरोप

सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल रंगनाथन सुव्रमनी गिरफ्तार, घूस लेकर ट्रांसफर करने का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : June 3, 2017/8:16 am IST

 

सीबीआई ने रिश्वत लेकर सैन्य अफसरों के ट्रांसफर करने के आरोप में सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल स्तर के अधिकारी को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने कर्नल रंगनाथन सुव्रमनी मोनी को तबादले के बदले घूस लेने और उनका साथ देने के लिए बिचौलिए गौरव कोहली को गिरफ्तार किया है. 

सीबीआई का कहना है कि कर्नल पर महीनों से नज़र रखी जा रही थी और उनको निजी तौर पर पैसे के बदले तबादले करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने कहा कि कर्नल मोनी को बेंगलुरु में तैनात एक अन्य अधिकारी से घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है.

कर्नल मोनी 1994 से सेना में हैं और सेना मुख्यालय पर पिछले साल अगस्त से पोस्टेड हैं. सीबीआई का कहना है कि जांच अभी जारी है वहीं सेना ने साफ कर दिया है कि वह जांच का इंतजार कर रही हैं और सीबीआई को पूरा साथ दे रही है.

 

 
Flowers