पुर्तगाल के जंगल में आग लगने से करीब 62 लोगों की मौत 59 घायल | Around 62 people died in a fire in Portugal forests

पुर्तगाल के जंगल में आग लगने से करीब 62 लोगों की मौत 59 घायल

पुर्तगाल के जंगल में आग लगने से करीब 62 लोगों की मौत 59 घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : June 19, 2017/2:59 am IST

पुर्तगाल के जंगल में आग लगने से करीब 62 लोग जलकर मर गए और 59 लोग घायल हो गए. आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाने के लिए करीब 600 फायरफाइटर्स और राहत कार्यो के लिए 160 वाहनों को लगाया गया है. कोइम्बरा से करीब 50 किमी दूर पेड्रोगाओ ग्रांडे के जंगलों में यह आग शनिवार दोपहर लगी. आग की वजह से बड़ी तादात में ग्रामीण प्रभावित हुए हैं. जिन्होंने पास के इलाकों में शरण ली. प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा का कहना है कि. सूखी आंधी इस आग की वजह हो सकती है. पुर्तगाल के जंगलों में आग लगने की घटनाओँ में. यह अब तक का सबसे बड़ा मामला है. वहीं पीएम मोदी ने इस घटना को लेकर दुख जताया है.

 
Flowers