एशियन गेम्स, आठवें दिन भारत को 2 रजत, पीवी सिंधु भी पहुंची सेमीफाइनल में | Asian Games 2018 :

एशियन गेम्स, आठवें दिन भारत को 2 रजत, पीवी सिंधु भी पहुंची सेमीफाइनल में

एशियन गेम्स, आठवें दिन भारत को 2 रजत, पीवी सिंधु भी पहुंची सेमीफाइनल में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : August 26, 2018/10:13 am IST

जकार्ता। एशियाड 2018 के 6वें दिन रविवार को भारत की झोली में 2 रजत पदक आए। ये पदक घुड़सवारी के इवेंट व्यक्तिगत और टीम मुकाबले में मिले। व्‍यक्तिगत मुकाबले का रजत भारत के लिए फवाद मिर्जा ने जीता भारत एशियन गेम्‍स में अब तक 31 पदक जीत चुका है

वहीं स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के बाद पीवी सिंधु ने भी महिला सिंगल्‍स वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। साइना ने थाईलैंड की रातचानोक इंतानान को 21-18, 21-16 से हराया। जबकि सिंधु ने थाईलैंड की ही जिंदापोल को 21-11, 16-21, 21-14 से शिकस्‍त दी अंतिम चार में जगह बनाकर इन दोनों ने ही कम से कम एक पदक सुनिश्चित कर लिया है

यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ में केरल बाढ़ पीड़ितों का जिक्र, मोदी ने कहा- केरल वासियों के साथ खड़ा है पूरा देश

इसी तरह भारतीय महिला तीरंदाजों ने महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने चीनी ताइपे को करीबी मुकाबले में 225-222 से हराया फाइनल में मुस्कान किरार, मधुमिता कुमारी और सुरेखा ज्योति वेन्नम की टीम का सामना दक्षिण कोरिया से होगा

सेमीफाइनल की इस जीत से भारत ने मुकाबले का एक पदक जीतना सुनिश्चित कर लिया हैवहीं, भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने भी पुरुषों की कंपाउंड टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने फिलिपींस को 227-226 से हराया

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers