दुकानदार के "चाचा" कहते ही भड़क उठा कांस्टेबल, जमकर की पिटाई, साथियों ने भी किया हाथ साफ | Asked the constable who came to get milk- Uncle, raging policeman beat up shopkeeper fiercely

दुकानदार के “चाचा” कहते ही भड़क उठा कांस्टेबल, जमकर की पिटाई, साथियों ने भी किया हाथ साफ

दुकानदार के "चाचा" कहते ही भड़क उठा कांस्टेबल, जमकर की पिटाई, साथियों ने भी किया हाथ साफ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : January 14, 2021/3:37 am IST

छतरपुर। जिले के हरपालपुर मे एक पुलिस कांस्टेबल पर वर्दी की धोंस दिखाकर दादागिरी कर दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दुकानदार अरविंद राजपूत ने बताया कि पिछले महीने 25 तारीख को हरपालपुर थाने मे पदस्थ अविनाश रजक उसकी दूध डेयरी पर दूध लेने आया था। जिस पर दुकानदार ने पुलिस कांस्टेबल को चाचा बोल दिया, इसपर गुस्साए पुलिस कांस्टेबल ने दुकानदार की लात घूसों से पिटाई कर दी।

Read More News: सुप्रीम कोर्ट का राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश, 31 जनवरी तक आंगनबाड़ी सेवाएं शुरू करने का लें फैसला

यही नहीं पुलिस कांस्टेबल की इस हरकत की शिकायत करने सभी दुकानदार इकट्ठा होकर थाने गये तो वहां भी कांस्टेबल ने थाना परिसर मे फिर दुकानदार के साथ मारपीट की। शिकायत के बाद टी आई ने पुलिस कांस्टेबल को लाईन अटैच कर दिया, लेकिन पुलिस कांस्टेबल की दादागिरी यहां पर भी कम नहीं हुई।

Read More News:  नाबालिग को एक लाख में उसके जीजा ने बेचा, 6 महीने पहले अगवा की गई लड़की राजस्थान के धौलपुर  

11 जनवरी को पुलिस आरक्षक रात मे अपने साथियों के साथ दुकानदार के घर आ धमका और फिर उसने फिर दुकानदार की लात घूसों से पिटाई कर दी। इस घटना की शिकायत फिर दुकानदार ने थाने पर की जिस पर हरपालपुर थाना पुलिस ने कांस्टेबल अविनाश रजक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Read More News: छत्तीसगढ़ में आज 10 मरीजों की मौत, 671 नए कोरोना मरीज मिले, 650 मरीज हुए स्वस्थ