आचार संहिता के उल्लंघन पर मंत्री ने दी सफाई, कहा- किसी कांग्रेसी मित्र की है ये शरारत | Assembly Election 2018 :

आचार संहिता के उल्लंघन पर मंत्री ने दी सफाई, कहा- किसी कांग्रेसी मित्र की है ये शरारत

आचार संहिता के उल्लंघन पर मंत्री ने दी सफाई, कहा- किसी कांग्रेसी मित्र की है ये शरारत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : October 8, 2018/9:00 am IST

भोपाल। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में फंसने के बाद मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री मंत्री जयंत मलैया अब आदर्श आचार संहिता नियमों की पुस्तक का अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर सफाई देते हुए कहा कि ये किसी कांग्रेसी मित्र की शरारत है ये, मैं नोटिस दूंगा।

वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि 22 सितंबर को स्व सहायता समूह की महिलाओं के ट्रेनिंग कैम्प में थैले बंटे थेव्यापारी प्रकोष्ठ ने बैग में महिलाओं को उपहार दिए थेकार्यक्रम के बाद बचे हुए 650 थैले सरकारी भवन में रखे थेआदर्श आचार संहिता लगने के 24 घंटे के अंदर ही थैले हटा दिए गए

यह भी पढ़ें : आचार संहिता लगने के पहले दिन ही उल्लंघन, महिलाओं को बांटी गई मंत्री की फोटो लगी सामग्री, जब्त

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आचार संहिता लगने के 24 घंटे से पहले ही किसी कांग्रेसी ने मामले की शिकायत कर दी। वे बैग पुराने कार्यक्रम के थे, उसमें पार्टी का कोई सामान नहीं था। सिर्फ मेरे फ़ोटो थे। वहीं पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर मलैया ने कहा कि हमारे बस में जो था वो हमने कियाअंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड तेल के दाम बढ़ने से पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं

बता दें कि दमोह में रविवार को मंत्री की तस्वीर वाले बैग में सामान बांटे जाने की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने छापा मारकर ऐसे बैग जब्त कर कार्रवाई की थी।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers