रिटर्निंग ऑफिसर ने सीईओ और पंचायत सचिव को जारी किया नोटिस, 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब | Assembly Election 2018:

रिटर्निंग ऑफिसर ने सीईओ और पंचायत सचिव को जारी किया नोटिस, 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब

रिटर्निंग ऑफिसर ने सीईओ और पंचायत सचिव को जारी किया नोटिस, 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : October 25, 2018/5:38 am IST

रायपुर। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर कुलदीप शर्मा ने जनपद पंचायत फरसाबहार के CEO और अमड़िहा ग्राम पंचायत के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

पढ़ें- पहले चरण के 421 नामांकन पत्रों में से 190 खारिज, 231 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए

दोनों को 24 घंटे के अंदर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। जशपुर जिले के अमड़िहा ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कला जत्था द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का सोशल मीडिया के जरिए पता चलते ही कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने दोनों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

पढ़ें- संबित पात्रा ये क्या बोल गए… रमन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री… सुनिए

नोटिस में कहा गया है कि ग्राम पंचायत आपके क्षेत्राधीन आता है तो क्यों न आपके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कार्यवाही की जाए। रिटर्निंग ऑफ़िसर श्री शर्मा ने कहा है कि चौबीस घंटे के भीतर समाधानकारक जवाब प्राप्त नहीं होने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers