छत्तीसगढ़ चुनाव: 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला पहुंची मतदान केंद्र | Assembly Election 2018

छत्तीसगढ़ चुनाव: 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला पहुंची मतदान केंद्र

छत्तीसगढ़ चुनाव: 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला पहुंची मतदान केंद्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : November 12, 2018/3:03 am IST

सुकमा। ।छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। एक तरफ जहां नक्सली लगातार बहिष्कार को लेकर उत्पात
मचा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे जागरूक मतदाता भी है जो लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनना चाहते हैं। ऐसा ही नजारा दोरनापाल में देखने को मिला जहां एक एक 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मतदान केंद्र तक पहुंच कर अपना वोट डाला ।

ज्ञात हो कि बस्तर के कई इलाकों में नक्सली लगातार चुनाव का बहिष्कार कर रहे है। इसी के चलते उन्होंने एक सप्ताह के अंदर कई बड़े ब्लास्ट भी किये हैं। तो दूसरी तरफ पुलिस और चुनाव आयोग के लोग बैठक लेकर मतदान को जागरूक करने का भी काम किये है। इसी का परिणाम है कि ग्रामीण आज बिना भय व प्रलोभन के मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं।

 
Flowers