रायपुर संभाग में इस बार कौन मारेगा बाजी, इन दिग्गजों की साख दांव पर | Assembly Election 2018 :

रायपुर संभाग में इस बार कौन मारेगा बाजी, इन दिग्गजों की साख दांव पर

रायपुर संभाग में इस बार कौन मारेगा बाजी, इन दिग्गजों की साख दांव पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : November 20, 2018/1:46 am IST

रायपुर। रायपुर संभाग में भी कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला है। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत सहित कई की किस्मत का भी फैसला होना है। वहीं कांग्रेस के कई दिग्गजो की साख दांव पर लगी है।

रायपुर में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है दूसरे चरण में इस जोन के 5 जिलों की 20 सीटों पर मतदान होना है। जिन सीटों पर सबकी नजरें टिकी हैं वो है रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट। जहां से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस की कन्हैया अग्रवाल के बीच सीधी टक्कर है। रायपुर उत्तर सीट पर बीजेपी के श्रीचंद सुंदरानी और कांग्रेस के कुलदीप सिंह जुनेजा लगातार दूसरी बार आमने-सामने होंगे। वहीं रायपुर पश्चिम में इस बार भी राजेश मूणत और कांग्रेस से विकास उपाध्याय आमने सामने होंगे। रायपुर ग्रामीण में बीजेपी के टिकट पर एक बार फिर नंदकुमार साहू चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के सत्यनारायण शर्मा से है। आरंग में बीजेपी के संजय ढीढी और कांग्रेस के शिव डहरिया के बीच सीधा मुकाबला है। अभनपुर विधानसभा की बात करें तो। पुराने प्रतिद्वंदी धनेंद्र साहू और चंद्रशेखर साहू के बीच एक बार फिर सीधी टक्कर है। इसी तरह आरंग विधानसभा में इस बार पिछला चुनाव लड़े दोनों चेहरे गायब हैं। कांग्रेस से जहां शिव डहरिया मैदान में हैं..वहीं बीजेपी ने संजय ढीढी को अपना प्रत्याशी बनाया है।