कांग्रेस के 18 प्रत्याशियों के नामों पर आज बनेगी सहमति, 12 को लगेगी अंतिम मुहर | Assembly Election:

कांग्रेस के 18 प्रत्याशियों के नामों पर आज बनेगी सहमति, 12 को लगेगी अंतिम मुहर

कांग्रेस के 18 प्रत्याशियों के नामों पर आज बनेगी सहमति, 12 को लगेगी अंतिम मुहर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : October 10, 2018/7:59 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में 18 नामों पर पीसीसी और स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से आज सहमति बना ली जाएगी। 12 तारिख को होने वाले केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहले चरण के 18 सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लग जाएगी। इसके ठीक बाद कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है।

पढ़ें- पिटाई के विरोध में 10 डॉक्टरों का इस्तीफा, स्वास्थ्य सेवाएं ठप करने की दी धमकी

दिल्ली में आज शाम प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बैठक होगी। इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलीता, अश्विन कोतवाल, रोहित चौधरी, पीएल पुनिया, समेत प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस बैठक में प्रदेश के पहले चरण में होने वाले मतदान के 18 सीटों समेत अन्य सीटों के नामों पर भी चर्चा होगी, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा है कि, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगेगी, कांग्रेस अन्य दलों का इंतजार नहीं करेगी, नाम तय होते ही 18 सीटों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।  

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers