आचार संहिता लगने के बाद गुंडे-बदमाशों की धरपकड़, दर्जनभर गुडों का निकाला गया जुलूस | Assembly Election:

आचार संहिता लगने के बाद गुंडे-बदमाशों की धरपकड़, दर्जनभर गुडों का निकाला गया जुलूस

आचार संहिता लगने के बाद गुंडे-बदमाशों की धरपकड़, दर्जनभर गुडों का निकाला गया जुलूस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : October 16, 2018/5:19 am IST

खंडवा। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पुलिस गुंडे बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद खंडवा में पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक गुंडों का जुलूस निकाला ।

पढ़ें- इलाहाबाद को प्रयागराज बनाने पर जस्टिज काटजू ने योगी को थमाई 18 शहरों की लिस्ट,सुझाया ये नाम

जिलेभर से गुंडों को ढूंढ ढूंढ कर निकाला जा रहा है। खंडवा में पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक बदमाशों को ढूंढ कर उनको थाने के सामने परेड कराई और फिर रस्सी से बांधकर भरे बाजार से जुलूस निकाला। पुलिस के मुताबिक ऐसे कई गुंडे और बदमाश बरसों से फरार थे और पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे उन सब लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें- रज़ा मुराद ने मी-टू कैंपेन को बताया सही ,युवतियों को अदालत जाने की दी सलाह

बदमाशों को शहर के शिवाजी चौक मुंबई बाजार और मुख्य चौराहों से जुलूस की शक्ल में जिला न्यायालय तक ले गए। पुलिस ने यहां सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका अपराधिक रिकॉर्ड प्रस्तुत किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक ऐसे किसी भी बदमाश को छोड़ा नहीं जाएगा जो शहर में शांति भंग करने का प्रयास करेगा। पुलिस ने शहर में शक्ति कर चारों प्रमुख मार्गों पर चेक पोस्ट भी बनाए हैं। बदमाशों का जुलूस निकालने की शहर भर में काफी चर्चा है।

 

वेब डेस्क, IBC24