स्मृति ईरानी के बयान से भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग से शिकायत | Assembly Election:

स्मृति ईरानी के बयान से भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग से शिकायत

स्मृति ईरानी के बयान से भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग से शिकायत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : November 16, 2018/4:30 am IST

होशंगाबाद। होशंगाबाद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाजपा की आम सभा को सम्बोधित किया। जिसमें एक बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई और धार्मिक भावनाओ को भड़काने की शिकायत लेकर चुनाव आयोग के पास पहुंच गई।

पढ़ें- दूसरे चरण के लिए कांग्रेस-बीजेपी ने झोंकी ताकत, मोदी, सिद्धू, राज बब्बर, सुरेजवाला की धुंआधार सभाएं

शिकायत में कांग्रेस ने कहा है कि कहा गया है कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को सिक्खों के नरसहांर करने वाली पार्टी बताया। दरअसल स्मृति ईरानी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिक्ख समाज का नरसंहार करने वाली कांग्रेस पार्टी के कृत्यों को भूलाकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामने वाले सिक्ख समुदाय के सरताज सिंह ने अपनी समाज की हुई दुर्दशा को भी भुला दिया और कांग्रेस का नेतृत्व स्वीकार कर लिया। बस स्मृति ईरानी के इस बयान पर होशंगाबाद की राजनीती में बवाल मच गया है। होशंगाबाद कांग्रेस प्रत्याशी सरताज सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बयान की निंदा की

 

वेब डेस्क, IBC24