राज्य में आचार संहिता के दौरान 11 करोड़ से ज्यादा के सामान जब्त, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े | Assembly Election:

राज्य में आचार संहिता के दौरान 11 करोड़ से ज्यादा के सामान जब्त, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े

राज्य में आचार संहिता के दौरान 11 करोड़ से ज्यादा के सामान जब्त, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : November 18, 2018/4:23 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग अवैध शराब, नगदी और आभूषणों को कारोबार तथा अन्य अवैध वस्तुओं के वितरण पर कड़ी निगाह रखे हुए है। आयोग ने आचार संहिता के दौरान पिछले दिनों राज्य में पकडी गई नगदी,शराब और प्रचार सामग्री का अबतक का ब्यौरा जारी किया।

पढ़ें- प्रचार के दौरान गुम हुई रमन की अंगूठी खोजने में जुटा रहा प्रशासनिक अमला

जिसके तहत ग्यारह करोड़ 85 लाख 51 हजार 461 रूपए की अवैध वस्तुओं की जब्ती की गई है। आयोग के मुताबिक पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के हर जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिससे 16 नवम्बर तक चार करोड़ 47 लाख 13 हजार 358 रूपए की अवैध नकदी, 70 हजार 681 लीटर अवैध शराब, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 30 लाख 15 हजार के बताई जा रही है। इस दौरान ड्रग और नारकोटिक्स अधिनियम के तहत लगभग 22 किलो नशीले पदार्थों, जिनकी कीमत करीब एक लाख 76 हजार रूपए है। 29 लाख 13 हजार 871 रूपए के सोने-चांदी के आभूषण। इसके अलावा अवैध लैपटाप, वाहन, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग पांच करोड़ 77 लाख 33 हजार 175 रूपए आंकी गई है।

 

 

 
Flowers