छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव में 76.34 फीसदी मतदान, पिछली बार के मुकाबले एक प्रतिशत वोटिंग कम | Assembly Election:

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव में 76.34 फीसदी मतदान, पिछली बार के मुकाबले एक प्रतिशत वोटिंग कम

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव में 76.34 फीसदी मतदान, पिछली बार के मुकाबले एक प्रतिशत वोटिंग कम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : November 21, 2018/8:39 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे और आखिरी चरण के चुनाव के साथ मतदान का काम पूरा हो गया। राज्य में 76.34 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई। मतदान दलों की वापसी के बाद निर्वाचन आयोग ने फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है। धमतरी के कुरुद विधानसभा में सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है यहां 88.99 % मतदान हुआ है। वहीं रायपुर उत्तर सीट में सबसे कम मतदान हुआ हैं यहां 60.30 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस तरह रायपुर विधानसभा में 68.25 फीसदी वोटिंग हुई है। आइए नजर डालते हैं रायपुर की सात अलग-अलग विधानसभा सीटों की वोटिंग प्रतिशत पर जो इस प्रकार हैं-

धरसींवा- 78.60%
रायपुर- ग्रामीण- 61.09 %
रायपुर पश्चिम- 60.45 %
रायपुर उत्तर- 60.30 %
रायपुर दक्षिण- 61.78%
आरंग- 76.80 %
अभनपुर- 80.04 %

अंबिकापुर- 78.47%
लुंड्रा- 85.72%
सामरी- 82.16%
रामानुजगंज- 81.66%
प्रतापुर- 82.52%
भटगांव- 76.99%
प्रेमनगर- 82.66%
बैकुंठपुर 81.18%
मनेंद्रगढ़- 74.03
भरतपुर सोनहत- 72.88%
कुरूद- 88.99%
जशपुर- 76.66%
धमतरी-82.34%
दुर्ग (शहर) – 68.23 %
पाटन- 82.93%

अब सभी को इंतजार 11 दिसंबर का है, जब चार अन्य राज्यों के साथ यहां के भी नतीजे आएंगे। सुबह आठ बजे से शाम 5 बजे तक और कुछ मतदान केंद्रों में रात तक वोटिंग हुई। अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में दूसरे चरण में कुल 76.34 फीसदी मतदान हुए हैं।