प्रत्याशियों को तौला सिक्के से,वीडियो वायरल | Assembly Elections 2018:

प्रत्याशियों को तौला सिक्के से,वीडियो वायरल

प्रत्याशियों को तौला सिक्के से,वीडियो वायरल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : November 20, 2018/5:53 am IST

देवास- मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मी बहुत अधिक तेज हो गई है। इसके साथ जनता और प्रत्याशियों के बीच रिश्ते भी देखे जा रहे हैं। आपने देखा होगा कि आम तौर पर लोगो को फूल माला से स्वागत किया जाता है लेकिन देवास में कुछ अलग ही देखने मिला। देवास विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शैख़ कुतुबुद्दीन को सिक्कों से तौल कर उनके समर्थकों ने स्वागत किया। जिसका वीडियो बहुत अधिक वायरल हो गया है।

ये भी पढ़ें –पोलिंग के रोचक नजारे, दादा, पिता और पोते ने एक साथ किया मतदान

ज्ञात हो की सोशल मीडिया पर दो विडियो वायरल हो रहे हैं जिसमे ग्राम आगरोद और विजयगंज मंडी में शैख़ कुतुबुद्दीन को भारी समर्थको के बीच सिक्कों से तौलते हुए दिखाया गया है और साथ ही नारे भी लगाए जा रहे है। हालाँकि यह स्वागत कम पब्लिसिटी स्टंट ज्यादा नज़र आ रहा है। जहाँ एक और हारफूल तक के पैसे प्रत्याशियों के खर्चे जोड़े जा रहे हैं वहीँ शैख़ कुतुबुद्दीन सिक्कों में तौले जा रहे हैं। हालाँकि चुनाव में वे खर्चे की लिमिट पार करेंगे इसकी सम्भावना कम ही है।दरअसल वीडियो में अनाज तौलने के बड़े तराजू पर एक तरफ तो बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शैख़ कुतुबुद्दीन को बैठाया है वही दूसरी ओर 1,2 व अन्य सक्को को तराजू के दुसरी तरफ रख कर उन्हें तोला गया जो क्षेत्र में बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है और इसका वीडियो धड़ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।