ऐसा मतदान केंद्र जिसकी सूची में एक भी वोटर नहीं | Assembly Elections 2018:

ऐसा मतदान केंद्र जिसकी सूची में एक भी वोटर नहीं

ऐसा मतदान केंद्र जिसकी सूची में एक भी वोटर नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : November 27, 2018/9:16 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मतदान की तैयारी का अंतिम दौर चल रहा है ऐसे में प्रशासन अपने तरफ से पूरे पुख्ता इन्तिजाम किये है। इसी के चलते बहुत सी रोचक बातें भी सामने आ रही है। ऐसा ही वाकिया है भोपाल में सिंगारचोली ब्रिज के पास मेयो नर्सिंगहोम कॉलेज में बने मतदान केंद्र का जिसकी सूची में एक भी वोटर नहीं है।अर्थात एक भी वोटर नहीं होने से यहां 28 नवम्बर को वोटिंग का खाता ही नहीं खुलेगा। लेकिन मतदान केन्द्र के लिए बकायदा टीम रिजर्व की गई है।बता दें कि इसके पीछे की वजह यहां के मतदाताओं को कहीं और शिफ्ट करना है लेकिन मतदाता को कोई परेशानी न हो इसके लिए खास मतदाता केंद्र बनाया गया है।

 

इसके साथ ही देश में पहली बार मप्र के मतदाताओं को ई-क्यूलेस पोलिंग बूथ की सुविधा मिलने जा रही है। इस विधानसभा चुनाव में लोग बिना कतार में लगे बड़े आसानी से अपना मतदान कर पाएंगे दरअसल भोपाल में वोटिंग को 100 प्रतिशत करने के लिए प्रशासन की तरफ से कड़ी मशक्त की जा रही है और इसी राह में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस बार क्यूलेस मतदान केन्द्र बनावाए है। जहां मतदाता बिना लाइन में लगे वोटिंग कर सकेगें। भोपाल में इस तरह के 15 केंद्र बनाए गए है।

 
Flowers