अटल जी की पसंदीदा मिठाई दुकान में,कांग्रेस,बीजेपी सहित निर्दलीयों ने भी दिए लड्डू के ऑर्डर | Assembly Elections 2018:

अटल जी की पसंदीदा मिठाई दुकान में,कांग्रेस,बीजेपी सहित निर्दलीयों ने भी दिए लड्डू के ऑर्डर

अटल जी की पसंदीदा मिठाई दुकान में,कांग्रेस,बीजेपी सहित निर्दलीयों ने भी दिए लड्डू के ऑर्डर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : December 11, 2018/2:30 am IST

ग्वालियर नतीजे आने में महज चंद घंटे और बाकी है, लेकिन जीत की उम्मीद वाले प्रत्याशियों के खेमे में जश्न की तैयारियां शुरु कर दी है। ग्वालियर में भी छह विधानसभा क्षेत्रों के नतीजे आएंगे, कांटे के मुकाबले के बावजूद कुछ ऐसे प्रत्याशी है। जिनको अपनी जीत का पूरा यकीन है, यही वजह है कि जीत की उम्मीद रखने वाले प्रत्याशियों ने जश्न के लिए बहादुरा के लड्डू बनवाने के लिए ऑर्डर बुक कर दिया है।

ये भी पढ़ें – क्या है मतगणना स्थल में जानें के नियम,मोबाइल कैलकुलेटर और पेन भी है प्रतिबंधित

बता दें कि पूरे दो दिन से बहादुरा स्वीट्स पर लड्डू और गुलाब जमुन तैयार हो रहे हैं। ग्वालियर में बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपने खास लोगों का मुंह मीठा कराने के लिए बहादुरा हलवाई को लड्डू के ऑर्डर दिए है, लेकिन इन दोनों पार्टियों के अलावा इस बार निर्दलीय प्रत्याशी ने भी बहादुरा के लड्डू बनाने के लिए ऑर्डर दिया है। देशी घी से बनने वाला बहादुर के लड्डू थोक में भी करीब सात सौ पचास रुपए किलो के भाव में मिलता है। खास बात ये है कि बहादुरा के लड्डू पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी को भी खूब पसंद थे। यही वजह है कि नतीजों के दिन जीतने वाले प्रत्याशी बहादुरा हलवाई की दुकान के लड्डूुओं से मुंह मीठा कर खुशियां मनाते हैं।