होली पूर्व संध्या पर विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने किया सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ | Assembly Speaker and Chief Minister inaugurated cultural evening on Holi Eve

होली पूर्व संध्या पर विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने किया सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ

होली पूर्व संध्या पर विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने किया सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : February 27, 2018/7:17 am IST

रायपुर-जैसा की ज्ञात है इस बार बजट सत्र डेढ़ दिन पहले ही खत्म किया जा रहा है यानि की आज दोपहर बाद विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है इसी सांस्कृतिक आयोजन की पूर्व संध्या पर विधानसभा परिसर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेक्षागृह में कल  रात  सांस्कृतिक संध्या का शुभांरभ किया गया। 

ये भी पढ़े – छत्तीसगढ़ में डेढ दिन पहलें खत्म किया जा रहा है विधानसभा बजट सत्र

इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध नाटक ’रामू राजा राम और मैं’ का मंचन हुआ। इसका आयोजन विधायक क्लब, छत्तीसगढ़ विधानसभा और संस्कृति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

 

इसमें अभिनेता श्री शरमन जोशी और अन्य कलाकारों ने अभिनय किया। इस अवसर पर संसदीय मंत्री श्री अजय चंद्राकर, नेताप्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव, संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य मंत्रीगण, विधायकगण और विधानसभा सचिव श्री चंद्रशेखर गंगराडे़ और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों ने अभिनेता श्री शरमन जोशी का शॉल और श्रीफल देकर स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया।

वेब टीम IBC24