सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) ई एवं टी संवर्ग पदों पर भर्ती के लिए 28 जुलाई को चयन परीक्षा.. देखिए | Assistant Teacher Science (Laboratory) for the recruitment of E and T cadre posts on 28th July, selection examination

सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) ई एवं टी संवर्ग पदों पर भर्ती के लिए 28 जुलाई को चयन परीक्षा.. देखिए

सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) ई एवं टी संवर्ग पदों पर भर्ती के लिए 28 जुलाई को चयन परीक्षा.. देखिए

:   Modified Date:  November 28, 2022 / 09:11 PM IST, Published Date : July 26, 2019/9:39 am IST

जांजगीर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला ई एवं टी संवर्ग पदों पर भर्ती हेतु चयन परीक्षा 28 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 तक आयोजित होगी। जांजगीर-चांपा जिले में चयन परीक्षा के लिए 54 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में 18 हजार 66 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

पढ़ें- डेंटल असिस्टेंट, स्टाफ नर्स, फर्मासिस्ट, सहित 83 पदों पर भर्ती, 7 अगस्त आवेदन…

कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने परीक्षा के सफल एवं निष्पक्ष संपादन के लिए नियुक्त केन्द्राध्यक्षों और आब्जर्वरों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर पाठक ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा चुनौतीपूर्ण होता है। परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाये रखना महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने स्वस्थ माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता क्षम्य नहीं की जायेगी। इस संबंध में उन्होंने बारकोड और आईडी प्रूफ एवं राईटर के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने परीक्षा केन्द्र में पेयजल, विद्युत और बैठक व्यवस्था आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने केन्द्राध्यक्षों और आब्जर्वरों को परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करने के भी निर्देश दिये।

पढ़ें- निगम में होगी 700 पदों पर भर्ती, 31 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि.. देखिए

उल्लेखनीय है कि जांजगीर के नवीन कन्या महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज, डाईट, कृषि महाविद्यालय केन्द्रीय विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार हाई स्कूल क्रमांक 1 जांजगीर, बहुउद्देशीय हायर सेकेण्डरी स्कूल खोखरा, गट्टानी कन्या विद्यालय, हरीराम गट्टानी मेमोरियल जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल, ज्ञानदीप, ज्ञानोदय, हाईस्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, ज्ञानरोशनी खोखरा, केसरी डीएट कालेज, ज्ञानभारती हायर सेकेण्डरी स्कूल, कन्या उमावि खोखरा, विेवेकानंद उ.मा.वि., उ.मा.वि नैला सिवनी, उ.मा.वि विद्यानिकेतन सिवनी नैला, उत्कर्ष कालेज सरखों, उमावि बनारी, उ.मा.वि तिलई, उ.मा.वि धुरकोट में भी उम्मीदवारों की बैठक व्यवस्था की गयी है।

पढ़ें- Government Job Alert: 10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौक…

एम.एम.आर. कालेज चांपा, महारानी कन्या उमावि चांपा, उ.मा.वि. .बरपाली, सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. चांपा, लायंस उ.मा.वि. चांपा, बालक उ.मा.वि. चांपा, उ.मा.वि. सिवनी चांपा, उ.मा.वि. भोजपुर, उ.मा.वि. कुरदा, हसदेव पब्लिक स्कूल चांपा, देलही पब्लिक स्कूल चांपा, नवीन कालेज नवागढ़, उमावि नवागढ़, सरस्वती शिशु मंदिर नवागढ़, पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़, एसडी कालेज नवागढ़, गवर्मेंट कालेज पामगढ़, चौतन्य कालेज पामगढ़, जे.आर.डी. कालेज पामगढ़, संत सिरोमणी कालेज पामगढ़, कन्या उमावि पामगढ़, महामाया उ.मा.वि. पामगढ़, विद्यानिकेतन उमावि पामगढ़, इन्द्रजीसिंह महाविद्यालय अकलतरा, बालक उमावि अकलतरा, कन्या उ.मा.वि. अकलतरा, आर के सिंह उ.मा.वि. अकलतरा, सरस्वती शिशु मंदिर अकलतरा, नवीन कालेज बलौदा, कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बलौदा और लालबहादुर शास्त्री कालेज बलौदा को परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस. पैकरा और केन्द्राध्यक्षों और आब्जर्वर मौजूद थे।

शिक्षा मंत्री ने की बुलेट की सवारी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/M_9KIBOjlhI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>