बुधवार को रायपुर पहुंचेगा ‘अटल अस्थि कलश’, 23 अगस्त को लोगों के दर्शनार्थ टाउन हॉल में रखा जाएगा | Atal Asthi Kalash Yatra :

बुधवार को रायपुर पहुंचेगा ‘अटल अस्थि कलश’, 23 अगस्त को लोगों के दर्शनार्थ टाउन हॉल में रखा जाएगा

बुधवार को रायपुर पहुंचेगा ‘अटल अस्थि कलश’, 23 अगस्त को लोगों के दर्शनार्थ टाउन हॉल में रखा जाएगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : August 21, 2018/3:59 pm IST

रायपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश लेकर कल 22 अगस्त को दोपहर 2 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। अस्थि कलश यात्रा में मुख्यमंत्री रमन सिंह व मंत्री, विधायक, सांसद व पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे।

अटलजी का अस्थि कलश विवेकानंद विमानतल से माना चौक, टेमरी, फुण्डहर, राम मंदिर से होते हुए तेलीबांधा पहुंचेगा। वहां से श्यामनागर, भारतमाता चौक, रानी शक्ति मंदिर चौक, श्याम प्लाजा से मरही माता मंदिर होते एकात्म परिसर लाया जाएगा जहां अटल अस्थि कलश के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने तखतपुर विकासखंड में गठित की नई कार्यकारिणी, इन्हें बनाया अध्यक्ष

इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों के लिए अस्थि कलश रवाना किया जागा। सभी जिलों व मंडलों में सर्वदलीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। अगले दिन 23 अगस्त को अस्थि कलश लोगों के दर्शनार्थ टाउन हॉल में प्रात: 9 से 11 बजे तक रखा जाएगा। उसके बाद अटल कलश यात्रा टाउनहाल से प्रारंभ होकर जयस्तम्भ चौक, शारदा चौक, आजाद चौक, आमापारा चौक, होकर लाखेनगर पहुंचेगा।

अस्थि कलश यात्रा इसके बाद लाखेनगर से बूढ़ेश्वर चौक, श्याम टॉकीज से होते हुए बिजली ऑफिस चौक और फिर सिद्धार्थ चौक पहुंचेगा। वहां से पचपेड़ी नाका, देवपुरी, शदाणी दरबार होते माना बस्ती में पहुंचेगी। वहां से ये यात्रा राजिम त्रिवेणी के लिए रवाना होगी, जहां अटल अस्थि कलश का विसर्जन किया जागा।

वेब डेस्क, IBC24