अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर ब्रिटेन ने सम्मान में झुकाया राष्ट्रीय ध्वज | Atal Bihari Vajpayee Funeral:

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर ब्रिटेन ने सम्मान में झुकाया राष्ट्रीय ध्वज

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर ब्रिटेन ने सम्मान में झुकाया राष्ट्रीय ध्वज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : August 17, 2018/11:05 am IST

नई दिल्ली। भारत रत्न दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन का शोक सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में है। ब्रिटेन ने अटल बिहारी वाजपेयी को सम्मान देते हुए दिल्ली स्थिति अपने दूतावास में राष्ट्रीय ध्वज को झुकाकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही वहां बयान जारी कर कहा कि इस दुख की घड़ी में भारत के साथ है।

आपको बतादें अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर देशभर में आज अवकाश घोषित किए गए हैं। साथ ही सात दिनों का राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने गुरुवार को एम्स में शाम पांच बजकर पांच मिनट पर अंतिम सांस ली थी। उनके निधन के ऐलान के बाद पूरे देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। आजादशत्रु रहे अटल जी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में कोई भी ऐसा नेता नहीं छुटा जो उनके अंतिम दर्शन में न आया हो।

पढ़ें- अटल जी के निधन पर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, ब्लॉग में लिखा- कैसे मान लूं कि वो अब नहीं रहे

भूटान के राजा जिग्मे खेसर, बांग्लादेश और नेपाल के विदेश मंत्री, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति, पाकिस्तान के कानून मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

 

वेब डेस्क, IBC24