रमन और साय ने किया बस्तर को रेलमार्ग से सीधे रायपुर से जोड़ने परियोजना का भूमिपूजन | Atal Vikas Yatra 2018

रमन और साय ने किया बस्तर को रेलमार्ग से सीधे रायपुर से जोड़ने परियोजना का भूमिपूजन

रमन और साय ने किया बस्तर को रेलमार्ग से सीधे रायपुर से जोड़ने परियोजना का भूमिपूजन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : September 28, 2018/10:10 am IST

जगदलपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रायपुर से जगदलपुर तक बनने वाली 141 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का शिलान्यास शुक्रवार को किया वर्षों से जगदलपुर से रायपुर को सीधे जुड़ने के लिए रेलवे लाइन की मांग होती रही है हालांकि इस इलाके में रेलमार्ग में हाल में यात्री सुविधाएं बढ़ाई गई हैं यह रेल लाइन 2538 करोड़ रुपए लागत से बनाई जागी इसके साथ ही 119 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का भी उद्घाटन अटल विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने किया इसके अलावा हितग्राहियो को भी विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरण की गई

बस्तर को रेल मार्ग से सीधे रायपुर से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण परियोजना का डिजिटल शिलान्यास मुख्यमंत्री और राज्य इस्पात मंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर में किया इस महत्वपूर्ण रेल परियोजना से अब रावघाट होते हुए जगदलपुर के यात्री रायपुर पहुंच सकेंगे। रेलमार्ग में कुल 13 स्टेशन बनाए जाने प्रस्तावित किए गए हैं और तकरीबन 2538 करोड रुपए की लागत से यह रेल मार्ग बनाया जाएगा। इसके लिए रेलवे से राज्य सरकार ने संयुक्त उपक्रम बनाया हैमुख्यमंत्री ने इसके साथ ही 119 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया। इस पर करीब 540 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : लैंडिंग के वक्त समुद्र में जा गिरा प्लेन ,विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित

इसके अलावा नगरनार स्टील प्लांट के कोक ओवन का भी शुरुआत किया जाना प्रस्तावित था, पर केंद्रीय इस्पात मंत्री के बस्तर प्रवास रद्द हो जाने की वजह से इस कार्यक्रम को अगली तिथि के लिए आगे बढ़ा दिया गया है माना जा रहा है कि आचार संहिता लगने से ठीक पहले नगरनार स्टील प्लांट की विधिवत शुरुआत की जा सकती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने बस्तर के विकास के लिए महत्वपूर्ण काम किया है और बस्तर तेजी से बदला भी है फिर वह सड़क बिजली पानी सहित आम नागरिकों से जुड़ी योजनाओं का मामला हो इन सभी को लेकर सरकार ने बहुत कुछ किया। भाषण के दौरान मुख्यमंत्री कांग्रेस पर भी बरसे।

यह भी पढ़ें : नशे में धुत युवक ने बुजुर्ग महिला से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को विकास दिखता नहीं, उन्हें बस्तर के विकास को देखने की जरूरत हैगौरतलब है कि लंबे समय से बस्तर के लोगों द्वारा रायपुर से सीधी कनेक्टिविटी के लिए रेल मार्ग की मांग की जा रही थी इस पर राज्य सरकार ने पहल करते हुए परियोजना शुरू की है, पिछले कुछ समय से पूरे छत्तीसगढ़ में रेल महकमे में बेहतर काम हुआ है

वेब डेस्क, IBC24