एथर- 450 स्कूटर लाॉन्च, जानिए कीमत और इसकी खूबियां | Ather 450 Details:

एथर- 450 स्कूटर लाॉन्च, जानिए कीमत और इसकी खूबियां

एथर- 450 स्कूटर लाॉन्च, जानिए कीमत और इसकी खूबियां

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 02:20 AM IST, Published Date : June 6, 2018/12:17 pm IST

बेंगलुरु। आप अगर महंगी बाइक या स्कूटर के शौकीन हैं, तो आपके लिए एथर एनर्जी लेकर आया है एथर 450 जोकि इलेक्ट्रिक स्कूटर है।  बेंगलुरु में  लॉन्च हुई एथर एनर्जी की इस स्कूटर की कीमत है 1,24,750 रुपए। बता दें कि ग्राहकों को एथर वन नामक एक प्लान और लेना होगा जिसका मासिक शुल्क 700 रुपए रहेगा।  एथर ने दावा किया है कि ये ई-स्कूटर महज़ 3.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है।

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए मोदी जी के पास पांच शब्द नहीं, मैं किसानों की आवाज लेकर आया हूं

जानकारी के अनुसार एथर एनर्जी ने एथर 450 जोकि इलेक्ट्रिक में 2.4 किवा का लीथियम इऑन बैटरी पैक लगाया है। वहीं स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है। एथर एनर्जी ने इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 75 किमी चलाए जाने लायक बनाया है, वहीं इसे पावर मोड पर चलाने से इसकी रेन्ज एक बार फुल चार्ज में 60 किमी तक आ जाती है. एथर एनर्जी का यह कहना है कि इस बाइक को चलाना बेहतरीन अनुभव होगा।

ये भी पढ़ें- शिक्षाकर्मियों के संविलियन का रास्ता साफ, घोषणा बस की देरी, मोर्चा की मांग-रिपोर्ट हो सार्वजनिक

मजे की बात ये है कि एथर एनर्जी ने एथर 450 के साथ ही एथर 340 की कीमत भी जारी की है, जोकि 1,09,750 रुपए है। यानी एथर 450 से सस्ती है एथर 340, कंपनी के अनुसार ये स्कूटर्स देश के लगभग 17 जगहों पर सेल किए जाएंगे।

वेब डेस्क, IBC24