'आप' नेता आतिशी मार्लेना ने हटाया सरनेम, ये है वजह.. | Atishi Marlena Changed Name:

‘आप’ नेता आतिशी मार्लेना ने हटाया सरनेम, ये है वजह..

'आप' नेता आतिशी मार्लेना ने हटाया सरनेम, ये है वजह..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : August 28, 2018/11:23 am IST

नई दिल्ली। आप पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी मार्लेना ने आपना सर्नेम हटाकर केवल आतिशी कर लिया है। आपको बतादें आतिशी आप पार्टी की वरिष्ठ और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार है। प्रचार पर लग रहे बैनर पोस्टर पर अब केवल आतिशी ही नजर आ रहा है। 

पढ़ें- ओपी चौधरी बीजेपी में शामिल, फेसबुक पर शेयर की वीडियो और तस्वीरें

आतिशी मार्लेना का ट्विटर हैंडल जो पहले @Atishimarlena हुआ करता था अब बदलकर @AtishiAAP हो गया है। पार्टी ने अपनी वेबसाइट पर भी आतिशी ही लिखना शुरू कर दिया। आप सूत्रों के मुताबिक ‘पार्टी को कभी आतिशी मार्लेना के उपनाम में कोई समस्या नहीं लगी लेकिन जबसे उनको पूर्वी दिल्ली सीट का प्रभारी बनाया गया तबसे बीजपी ने ये अफ़वाह उड़ानी शुरू कर दी कि आतिशी एक ईसाई हैं जबकि आतिशी मूल रूप से पंजाबी राजपूत परिवार से हैं। इसलिए पार्टी ने आतिशी से निवेदन किया कि कृपया प्रचार सामग्री से अपने उपनाम ‘मार्लेना’ हटा लें’

पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में खुलासा, म्यांमार की सेना ने रोहिग्याओं की हत्या और यौन शोषण किया

बातचीत के दौरान आतिशी ने बताया कि मार्लेना असल में उनका सरनेम नहीं है। यह दिया गया उपनाम है। आतिशी का कहना है कि उनका सरनेम सिंह है, लेकिन उन्होंने खुद ये फैसला किया है कि चुनाव के लिए वो सिर्फ आतिशी नाम का ही इस्तेमाल करेंगी। 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers